दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Naacho Naacho Song: RRR का पहला गाना हुआ रिलीज, जू.एनटीआर और राम चरण डांस करते आए नजर - जूनियर एनटीआर

फिल्म आरआरआर का पहला गाना 'नाचो-नाचो' रिलीज हो गया है. इस गाने में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण जबरदस्त डांस मूव्स करते दिखाई दे रहे हैं.

RRR का पहला सॉन्ग हुआ रिलीज
RRR का पहला सॉन्ग हुआ रिलीज

By

Published : Nov 10, 2021, 7:47 PM IST

हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर और डायरेक्टर एस एस राजामौली की अपकमिंग फिल्म RRR है. मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना नाचो नाचो रिलीज कर दिया है. इस बात की जानकारी खुद मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर दी हैं.

फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. मंगलवार को नाचो नाचो गाने का टीजर रिलीज किया गया था और आज यानि बुधवार को फिल्म का गाना 'नाचो नाचो' रिलीज हो गया है. 'नाचो नाचो' गाने में राम चरण और जूनियर एनटीआर कदम थिरकाते नजर आ रहे हैं. दोनों को डांस करता देख फैंस बहुत खुश हो गए हैं.

नाचो नाचो गाने के रिलीज होने की जानकारी राम चरण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इस मास बीट पर डांस करने से खुद को नहीं रोक सकते हैं. आरआरआर मास एंथम मेरे भाई जूनियर एनटीआर के साथ. ये गाना रिलीज हो गया है.

ये भी पढ़ें:अर्जुन कपूर 'कुत्ते' की शूटिंग में होंगे बिजी, मलाइका अरोड़ा बिना मनाएंगे क्रिसमस-न्यू ईयर?

इस गाने में डांसर्स राम चरण और जूनियर एनटीआर के डांस मूव्स हैं, ये दोनों फिल्म में स्क्रीन स्पेस भी साझा करेंगे. अभिनेता के फैन गाने का वीडियो पर सकारात्मक कमेंट्स कर रहे हैं और राम चरण व जूनियर एनटीआर की जोड़ी के डांस मूव्स की सराहना कर रहे हैं. 'आरआरआर' 7 जनवरी, 2022 को दुनिया भर में स्क्रीन पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें:RRR से आई एक और तस्वीर, हिंदी समेत पांच भाषाओं में आज रिलीज होगा सॉन्ग 'नाचो-नाचो'

ABOUT THE AUTHOR

...view details