दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहरुख को निशाना बनाया गया ; ममता बोलीं- भारत क्रूर, अलोकतांत्रिक भाजपा का कर रहा है सामना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को कई अन्य की तरह निशाना बनाया गया. उन्होंने भाजपा को 'क्रूर' तथा 'अलोकतांत्रिक' करार दिया. टीएमसी सुप्रीमो ने मुंबई के तीन दिन के प्रवास के दूसरे दिन यहां समाज के लोगों से बातचीत की.

Shahrukh Khan and Mamata Banerjee (social media )
शाहरूख खान और ममता बनर्जी

By

Published : Dec 1, 2021, 10:49 PM IST

मुंबई: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को कई अन्य की तरह निशाना बनाया गया. उन्होंने भाजपा को 'क्रूर' तथा 'अलोकतांत्रिक' करार दिया. टीएमसी सुप्रीमो ने मुंबई के तीन दिन के प्रवास के दूसरे दिन यहां समाज के लोगों से बातचीत की.

बातचीत के दौरान फिल्म निर्माता महेश भट, गीतकार जावेद अख्तर, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, अभिनेत्री ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर, कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और सुधींद्र कुलकर्णी मौजूद थे.

बनर्जी ने महेश भट के एक सवाल के जवाब में कहा, 'भारत मानव शक्ति को प्यार करता है न कि बल प्रयोग को. दुर्भाग्य से हम एक क्रूर, अलोकतांत्रिक और अनैतिक व्यवहार वाले भाजपा का सामना कर रहे हैं।'

बनर्जी ने कहा 'मुझे पता है कि महेश भट्ट को पीड़ित किया गया. शाहरूख खान को निशाना बनाया गया, कई और हैं... कुछ लोगों ने अपने मुंह खोले और कुछ ने नहीं खोले.'

ये भी पढ़ें:मुंबई पहुंचीं ममता, आदित्य ठाकरे, संजय राउत से मिलीं, नहीं हुई सीएम उद्धव से मुलाकात

बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अक्टूबर में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने एक क्रूज पोत पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया और मादक पदार्थ जब्त किए थे. इससे पहले बनर्जी ने राकांपा सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की थी. उन्होंने महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे और शिवसेना के सांसद संजय राउत से भी मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें:ममता बोलीं- अब यूपीए जैसा कुछ नहीं, राहुल के विदेश दौरे पर भी साधा निशाना

(इनपुट-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details