दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अरबपति काइली जेनर ने इंस्टा पर शेयर किया टॉपलेस फोटो, दीवाने हुए फैंस देखें तस्वीरें - kylie jenner instagram

अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर (Kylie Jenner) अपनी अदाओं से लोगों का मन मोह लेती हैं. अपने हॉट अंदाज से फैंस को आकर्षित करने की कोई कसर नहीं छोड़तीं. काइली जेनर की ग्लैमरस फोटोज आए दिन वायरल होती रहती हैं. पिछले दिनों एक कॉस्मेट‍िक ब्रांड के प्रमोशन के दौरान काइली ने टॉपलेस फोटोशूट करवाया था.

अरबपति काइली जेनर इंस्टा पर शेयर किया टॉपलेस फोटो
अरबपति काइली जेनर इंस्टा पर शेयर किया टॉपलेस फोटो

By

Published : Aug 3, 2021, 4:25 PM IST

हैदराबाद :टीवी स्टार काइली जेनर ने दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति है. काइली की उम्र 21 साल है और वह एक कॉस्मेटिक कंपनी 'काइलीकॉस्मेटिक्स' की मालकिन हैं. वह जानी-मानी पर्सनालिटी और किम कर्दाश‍ियां की छोटी बहन भी है. अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर (Kylie Jenner) अपनी अदाओं से लोगों का मन मोह लेती हैं. अपने हॉट अंदाज से फैंस को आकर्षित करने की कोई कसर नहीं छोड़तीं. काइली जेनर की ग्लैमरस फोटोज आए दिन वायरल होती रहती हैं. पिछले दिनों एक कॉस्मेट‍िक ब्रांड के प्रमोशन के दौरान काइली ने टॉपलेस फोटोशूट करवाया था. अब एक बार फिर अपने बर्थडे से कुछ दिन पहले काइली ने बेहद बोल्ड फोटो शेयर की है.

बीते दिन उन्होंने अपने इंस्टा पर फोटो शेयर कर लिखा 'मेरे बर्थडे को आठ दिन बचे हैं...और मुझे अपना बर्थडे कलेक्शन सेलिब्रेट करना था. 24K गोल्ड थीम, मेरे 24वें बर्थडे पर 8 अगस्त को लॉन्च हो रहा है. मैं इसे रिवील करने का और इंतजार नहीं कर सकती.'

अरबपति काइली जेनर

तस्वीर में काइली गले से लेकर कमर तक गोल्डन शि‍मरी पाउडर में लिपटी नजर आ रही हैं. इस टॉपलेस फोटो में काइली केवल गोल्डन कलर का एक थॉन्ग पहने देखी जा सकती हैं. उन्होंने अपने थीम को अपने लुक के जर‍िए परफेक्ट टच दिया है.

काइली की यह तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को अब तक 95 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. उनके फैंस और फ्रेंड्स काइली के इस लुक से काफी इंप्रेस नजर आए. हार्ट आई इमोजी और फायर इमोजी के जर‍िए सभी ने काइली को कॉम्प्लीमेंट किया है.

अरबपति काइली जेनर

काइली जेनर का नाम यंग बिजनेसवुमन में गिना जाता है. वह बिलियनेयर हैं और एक बेटी की मां भी हैं. काइली जेनर ने 20 साल की उम्र में बेटी स्टॉर्मी वेबस्टर को जन्म दिया था. स्टॉर्मी, काइली जेनर और रैपर ट्रेविस स्कॉट की बेटी हैं.

अरबपति काइली जेनर

काइली जेनर अपनी बेटी संग भी कई तस्वीरें शेयर करती हैं जो ज्यादातर स्विमिंग पूल के आस-पास की होती हैं. दोनों ही मां-बेटी की बॉन्डिंग इन फोटोज में बखूबी नजर आती है.

ये भी पढ़ें :पति के निधन के बाद वापस काम पर लौट रहीं मंदिरा बेदी, ट्वीट कर दी जानकारी

कुछ समय पहले ट्रेविस और काइली एक दूसरे से अलग हो गए थे. हालांकि अब दोनों के बीच दोबारा सुलह हो गई है. ट्रेविस ने एक पोस्ट में कहा था कि वह काइली जेनर से प्यार करते हैं, जिसके बाद माना गया कि दोनों वापस रिश्ते में आ गए हैं.

काइली मशहूर अमेरिकन टीवी पर्सनैलिटी, मॉडल और बिजनेसवुमन होने के अलावा सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं. इंस्टाग्राम पर काइली के 233 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज फैन्स संग शेयर करती हैं. काइली साल 2019 में दुनिया की सबसे कम उम्र में बनने वाली अरबपति महिला हैं. 21 साल की उम्र में इन्होंने 360 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. ऐसा कर वह टॉप पर पहुंची थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details