हैदराबाद:बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो अपने विक्की कौशल के भाई और एक्टर सनी कौशल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रही हैं.
कैट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सनी कौशल की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'जन्मदिन मुबारक हो @Sunsunnykhez। आपका दिन हमेशा सूरज की रौशनी की तरह रौशन, खुशी और प्यार से भरा रहे'। वहीं बर्थडे बॉय सनी कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कटरीना के पोस्ट को रीपोस्ट किया है और लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद कैटरीना'
फोटो- कैटरीना कैफ के इंस्टाग्राम से बता दें कि इसी साल जनवरी में, कैटरीना और उनकी बहन इसाबेला कैफ ने कथित तौर पर अलीबाग में विकी और सनी के साथ नए साल का जश्न मनाया था. उन्होंने एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर नहीं की लेकिन उनकी वेकेशन की लोकेशन एक जैसी लग रही थी, वहीं पिछले महीने भी ऐसी अफवाहें थीं कि विक्की और कैटरीना ने सगाई कर ली है, लेकिन खबरों को तूल पकड़ता देख उनकी टीम ने इन खबरों का खंडन किया था.
सनी कौशल ने 2020 में किया डेब्यू
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी कौशल अपनी अगली फिल्म सिद्दत में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वे एक्ट्रेस राधिका मदान के अपोजिट नजर आएंगे. साल 2020 में सनी कौशल ने फिल्म भंगरा पा ले से अपने करियर की शुरुआत की थी. सनी की ये मूवी जल्द ही रिलीज की जाएगी. ये मूवी 1 अक्टूबर, 2021 को रिलीज होने जा रही है. बता दें कि सनी कौशल की ये मूवी थियेटर्स के खुलने के बाद भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. उनकी ये मूवी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
ये भी पढ़ें:VIRAL VIDEO: राज कुंद्रा के बारे में सवाल पूछने पर शिल्पा शेट्टी, बोलीं- 'मैं...हूं क्या?'
वहीं विक्की कौशल की बात करें तो उन्होंने पिछले कुछ सालों में डायरेक्टर्स का भरोसा जीता है. हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म सरदार उधम सिंह की रिलीज डेट की घोषणा की. मूवी का एक टीजर रिलीज किया गया इसी के साथ कैप्शन में लिखा गया कि ये मूवी 16 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी. इसके अलावा वे द ग्रेट इंडियन फैमिली और मिस्टर लेले जैसी फिल्मों का हिस्सा होंगे.
ये भी पढ़ें: HBD: रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने भाई को किया बर्थडे विश, फैमिली फोटो में साथ नजर आईं आलिया भट्ट