दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

महिला पायलट के साथ कार्तिक आर्यन ने शेयर की तस्वीर, फिल्ममेकर बोले-'उड़ा रहा है या उड़ रहा है कैप्टन इंडिया?' - hansal mehta

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने फ्लाइट में महिला पायलट के साथ तस्वीर शेयर की, इस पर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने चुटकी ले ली है.

महिला पायलट के साथ कार्तिक आर्यन ने शेयर की तस्वीर
महिला पायलट के साथ कार्तिक आर्यन ने शेयर की तस्वीर

By

Published : Oct 16, 2021, 8:58 AM IST

Updated : Oct 16, 2021, 9:37 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. वह अक्सर अपने से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. अब कार्तिक आर्यन ने फ्लाइट में महिला पायलट के साथ तस्वीर शेयर की, इस पर फिल्ममेकर हंसल मेहता चुटकी ले ली है.

कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वह एक हवाई जहाज के अंदर जाते हुए दिख रहे हैं और एक महिला पायलट के सामने हाथ जोड़कर खड़े है. वहीं, महिला पायलट कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही है. कार्तिक आर्यन ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, 'चाहे जीवन की बात हो या किसी फ्लाइट की, जब वे इसे चला रही हैं, हमेशा सुरक्षित लैंडिंग होगी।'

फोटो- कार्तिक आर्यन के इंस्टाग्राम से

कार्तिक आर्यन इस की तस्वीर पर हंसल मेहता ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 'उड़ा रहा है या उड़ रहा है कैप्टन इंडिया?' कार्तिक आर्यन ने हंसल मेहता को रिप्लाई करते हुए लिखा, 'सर अभी कैप्टन इंडिया उड़ रहा है... उड़ाना आपसे सीखूंगा।' गौरलतब है कि हंसल मेहता ने कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'कैप्टन इंडिया' की घोषणा की है. हंसल मेहता की इस ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म में कार्तिक आर्यन फ्लाइट कैप्टन के रोल में नजर आएंगे.

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने किया कमेंट

ये भी पढ़ें:VIRAL VIDEOS: जुगल हंसराज ने 'आंखें खुली हो या हो बंद' पर किया डांस, फैंस कर रहे तारीफ

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन के पास इस समय कई फिल्में हैं. हाल ही में उन्होंने कृति सैनन संग 'शहजादा' फिल्म की घोषणा की है. इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित धवन करेंगे. इसके अलावा कार्तिक आर्यन 'धमाका', 'भूल भुलैया 2' और 'फ्रेडी' फिल्मों में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें:बेटी निशा वेबर के जन्मदिन पर सनी लियोनी ने लिखा खास नोट

ये भी पढ़ें;Aryan Khan ड्रग्स केस के बीच CM उद्धव ने क्यों कहा महाराष्ट्र को किया जा रहा बदनाम ...?

Last Updated : Oct 16, 2021, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details