मुंबई : फिल्म 'कबीर सिंह' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म रिव्यू से पहले आपको बता दें कि संदीप वांगा रेड्डी की तेलुगू फ़िल्म 'अर्जुन रेड्डी' के रीमेक 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर ने जो काम किया है. इसे उनका अब तक का बेस्ट काम कहा जा सकता है.
जी हां...संदीप रेड्डी ने ही अर्जुन रेड्डी का निर्देशन किया था और कबीर सिंह को भी उन्होंने ही निर्देशित किया है क्योंकि कबीर सिंह का जो जुनून है वो परदे पर कोई और प्रस्तुत कर ही नहीं सकता है. खासकर दिल टूटने वाले सीन को जिस तरह उन्होंने लिखा है वो परदे पर साफ़ नज़र आता है. तीन घंटे की ये फ़िल्म देखते ही देखते आपको टाइम का पाता ही नहीं चलता है.
पढ़ें- 'Mere sohneya' launch Event: स्टूडेंट्स के साथ शाहिद-किआरा का मस्तीभरा अंदाज
फिल्म में शाहिद ने जिस तरह से कबीर का ग़ुस्सा, प्यार और जुनून को परदे पर जिया है. शायद और कोई ये स्वैग परदे पर नहीं ला सकता था. वहीं कियारा आडवाणी प्रीति के रोल में जंची हैं. फ़िल्म में उनके डायलॉग्स बहुत कम हैं, लेकिन कियारा ने बिन बोले ही प्रीति के किरदार को बख़ूबी जिया है. जब भी वो परदे पर होती हैं अपनी मासूमियत से वो आपका दिल जीत लेंगी.
पढ़ें- Kabir Singh Promotion Event: पुणे में शाहिद-कियारा के लिए फैंस की दिवानगी