जयपुर :फिल्म अभिनेता सलमान खान और आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म 'अंतिम' का सॉन्ग 'भाई का बर्थडे' सोमवार को जयपुर में लांच किया गया. राजमंदिर में अभिनेता आयुष शर्मा ने इस गाने को लांच किया, साथ ही शहर वासियों से रुबरु भी हुए. इस दौरान आयुष शर्मा ने बताया कि जयपुर उन्हें बहुत पसंद है. आयुष शर्मा ने फिल्म को लेकर अपना एक्सपीरियंस भी साझा किया. फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर को फाइटर बताते हुए उन्होंने कहा कि वह कैंसर से लड़कर जल्द ठीक होंगे.
ईटीवी भारत ने फिल्म अभिनेता आयुष शर्मा से EXCLUSIVE बातचीत की. इस दौरान आयुष ने बताया कि ये एक गैंगस्टर ड्रामा है. जो रियल लाइफ इंसिडेंट से इंस्पायर्ड मूवी है. गांव से निकलकर एक इंसान कैसे शहर में आता है और कैसे हालातों में गैंगस्टर बनता है. ये इस मूवी में प्रदर्शित किया गया है. यही इस कहानी का संदेश भी है कि हालात कैसे भी हो आपको हमेशा सही रास्ते पर चलना चाहिए. क्योंकि हर चीज का अंत कभी ना कभी जरूर होता है.
आयुष शर्मा ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर बताया कि फिल्म में उनका नाम राहुल है. जो गैंगस्टर बनने के बाद राहुल्या भाई बन जाता है. जिसे जल्द से जल्द सब कुछ हासिल करने की ललक है. इसी के चलते वो गलत रास्ते पर चला जाता है. एक दलदल में फंसता जाता है. जिसे अनुमान भी नहीं होता कि यही दलदल कभी ना कभी उसे भी खत्म कर देगा. इस फिल्म के नाम के बीच किसानों का हल प्रदर्शित किया गया है. जिसके बारे में जानकारी देते हुए आयुष ने बताया कि फिल्म में राहुल के पिता किसान होते हैं, और वे किन हालातों में अपनी जमीन बेचते हैं, फिर शहर में आते हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत में आयुष शर्मा ने सलमान खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया साथ ही कहा कि इंसान घर पर अलग होता है लेकिन जैसे ही उस पर कॉस्टयूम आता है, कैमरा रोल होता है, तब रियलाइज होता है कि ये एक सलमान खान है. जिन्हें सालों से पर्दे पर देखते आए हैं. घर पर उन्हें भाई कहते हैं. जब कैमरा के साथ उनके सामने खड़े हैं, तब उनका स्टारडम महसूस होता है. उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिला है. आयुष शर्मा ने कहा कि हर एक आर्टिस्ट को एक सीनियर आर्टिस्ट के साथ काम करना चाहिए. इससे बहुत कुछ जल्दी सीखने को मिलता है.