हैदराबाद : मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान खान को बीते दिनों चेकिंग के लिए रोकने वाले सीआईएसएफ के जवान की मुश्किलें बढ़ गई है. सलमान को रोकने के चलते सीआईएसएफ के जवान का फोन अधिकारियों ने जब्त कर लिया है.
खबरों के मुताबिक, सीआईएसएफ ने सलमान खान को रोकने के बाद ओडिशा के एक मीडिया संगठन से बात करने के आरोप में एएसआई सोमनाथ मोहंती का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है.
बीते दिनों फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए सलमान खान रुस जा रहे थे, इस दौरान कुछ लोगों के साथ वह मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे. वही सलमान के फैंस व फोटोग्राफरों को भीड़ से बचने में कामयाब रहे, लेकिन जैसे ही सलमान अंदर जाने के लिए बढ़े, वहां मौजूद सीआईएसएफ ऑफिसर ने उन्हें सिक्योरिटी चेक के लिए रोक लिया. चेकिंग के बाद सलमान खान की एंट्री हुई थी. वही, वीडियो वायरल होने के बाद सीआईएसएफ ऑफिसर की लोगों ने खूब तारीफ की थी.