दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

19 साल की उम्र में Ayushmann Khurana को दिल दे बैठीं थीं ताहिरा! पति के जन्मदिन पर शेयर की यह तस्वीर - अभिनेता आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप

अभिनेता आयुष्मान खुराना हर साल 14 सितंबर को अपना जन्म दिन मनाते हैं. उन्होंने अपने 37वें जन्म दिन के मौके पर वाइफ ताहिरा कश्यप ने उनसे पहली मुलाकात का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है.

Ayushmann Khurana
Ayushmann Khurana

By

Published : Sep 14, 2021, 2:33 PM IST

हैदराबाद: अभिनेता आयुष्मान खुराना का 14 सितंबर को 37वां बर्थडे है और इस खास मौके पर वाइफ ताहिरा कश्यप ने बेहद स्वीट मेसेज लिखकर उन्हें विश किया है. बर्थडे विश के साथ ताहिरा ने उस वक्त का एक बहुत ही प्यारा किस्सा भी शेयर किया है, जब आयुष्मान खुराना मैचिंग स्वेटर और मफलर पहनकर चश्मा लगाए, ताहिरा को इम्प्रैस करने पहुंचे थे.

ताहिरा कश्यप ने अपनी और आयुष्मान की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें अभिनेता चश्मा लगाए दिख रहे हैं, साथ में उन्होंने पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया है.

आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने इंस्टा पर शेयर की तस्वीर

पोस्ट में ताहिरा ने लिखा है, 'हम 19 साल के थे! तुम्हें फ्रेम्स पहने, बाइक पर मैचिंग स्वेटर और मफलर में देख मुझे तुम बहुत कूल लगे, लेकिन मेरा दिल तो तुमने तब जीता जब हाथ में गिटार पकड़कर मेरे लिए गाना गाया। तुम हमेशा ही आर्ट के प्रति बेहद पैशनेट रहे हो और जो बात मुझे सबसे ज्यादा इंस्पायर करती है, वह यह कि इतने सालों बाद भी काम और जिंदगी के प्रति तुम्हारी और एक्साइटमेंट वैसी ही है, तुम मेरे सबसे बड़े विश्वासपात्र और चियरलीडर रहे हो. मैं भले ही बहुत बड़ी रोमांटिक नहीं हो सकती, लेकिन तुम्हें यह बताना चाहती हूं कि तुम्हारे साथ जिंदगी बड़ी खूबसूरत है और मैं तुमसे बहुत कुछ सीखता रहती हूं! जन्मदिन मुबारक हो।'

ये भी पढ़ें :इंडियन आइडल शो के डॉक्टर अमित शर्मा हुए लापता, कविता कौशिक सहित बॉलीवुड सितारों ने की लोगों से ढूंढने की अपील

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की लव स्टोरी उस वक्त शुरू हुई थी जब दोनों चंडीगढ़ के एक स्कूल में फिजिक्स का ट्यूशन साथ में पढ़ते थे. एक इंटरव्यू में ताहिरा ने आयुष्मान संग अपनी लव स्टोरी बताई थी. ताहिरा ने बताया था कि आयुष्मान पर उन्हें और उनकी एक दोस्त को क्रश था. वह पूरे साल आयुष्मान को नजर अंदाज करती रहीं, लेकिन बाद में पता चला कि उनके साथ-साथ आयुष्मान को भी उन पर क्रश था. इसके बाद आयुष्मान खुराना और ताहिरा की लव स्टोरी शुरू हुई और फिर साल 2008 में उन्होंने शादी कर ली.

ये भी पढ़ें:सीता के किरदार के लिए 12 करोड़ रु मांगने पर करीना ने तोड़ी चुप्पी, अब कही ये बात

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना ने रेडियो जॉकी के तौर पर करियर शुरू किया. उन्होंने कई एमटीवी शोज में भी काम किया। बाद में आयुष्मान टीवी होस्ट बन गए. इसके बाद साल 2012 में आयुष्मान खुराना ने 'विकी डोनर' फिल्म से बॉलिवुड डेब्यू किया और पहली ही फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details