हैदराबाद:एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं. 2019 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अनन्या ने अपना डेब्यू किया था. बता दें, एक्ट्रेस अनन्या पांडे चंकी पांडे की बेटी हैं. एक्ट्रेस को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड मिला था.
अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वो अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं. एक्ट्रेस का फैशन सेंस कमाल का हैं इसलिए वो यूथ सेंशन है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनन्या की नेटवर्थ 72 करोड़ के आस-पास है. वो कई ब्रांड के विज्ञापन करती हैं.
ड्रग्स केस मामले में एनसीबी के रडार पर अनन्या का नाम आया था. दरअसल आर्यन खान के फोन में एनसीबी को उनकी और आर्यन की चैट मिली थी. जिसकी वजह से एक्ट्रेस को समन भेजा गया था. एक्ट्रेस अपने पिता चंकी पांडे के साथ दो बार एनसीबी के ऑफिस पहुंची थीं.
अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइगर' की शूटिंग के लिए विजय देवरकोंडा के साथ एक गाने की शूटिंग करेंगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अनन्या पांडे आज से अपनी शूटिंग शुरू कर देंगी. हालांकि इस गाने की शूटिंग 25 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन अनन्या को एनसीबी के दफ्तर जाना पड़ा जिसकी वजह से शूटिंग को रोकना पड़ा था.