दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करण जौहर की अगली फिल्म में नजर आएंगे रणवीर, आलिया, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी - करण जौहर की अगली फिल्म में नजर आएंगे धर्मेंद्र

फिल्म निर्माता करण जौहर ने बीते दिन अपने नए निर्देशन की घोषणा की. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ-साथ धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी नजर आएंगे.

Alia, Dharmendra
करण जौहर की अगली फिल्म में नजर आएंगे रणवीर, आलिया,

By

Published : Jul 7, 2021, 7:20 AM IST

मुंबई : फिल्म निर्माता करण जौहर ने बीते दिन अपने नए निर्देशन की घोषणा की. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ-साथ धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी नजर आएंगे. फिल्म का अनाउंसमेंट रणवीर सिंह के जन्मदिन पर किया गाया.

जौहर ने ट्विटर पर कहा कि वह आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अपने 'पसंदीदा लोगों' आलिया और रणवीर को निर्देशित करेंगे. करण जौहर ने ट्वीट किया, 'अपने पसंदीदा लोगों के साथ पर्दे के पीछे आकर रोमांचित हूं. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पेश कर रहा हूं. लीड रोल में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट हैं और इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने फिल्म की कहानी लिखी है'

रणवीर ने भी अपनी नई फिल्म की घोषणा ट्विटर पर की. रणवीर ने लिखा कि 'मेरे विशेष दिन पर एक विशेष घोषणा प्रस्तुत है 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' विद आलिया भट्ट'

ये भी पढ़ें :श्रुति हासन बनी डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया की ब्रांड एंबेसडर

इसके बाद आलिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'पौराणिक, सदाबहार और प्रेरणादायक. इस कहानी के बाकी स्तंभों से मिलें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी' करण जौहर ने हाल ही में अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शंस की आधिकारिक घोषणा के बाद सुर्खियां बटोरीं थी कि अभिनेता कार्तिक आर्यन अब उनके आगामी प्रोडक्शन 'दोस्ताना 2' में अभिनय नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details