हैदराबाद:बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. हाल ही में आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सनसेट का वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह बीच किनारे नजर आ रही थीं. अब सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो उनकी दोस्त अनुष्का रंजन के संगीत सेरेमनी के दौरान का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया अपने बाकी दोस्तों के साथ जमकर डांस कर रही हैं.
आलिया भट्ट का ये डांस वीडियो वुमला नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में उनका जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है. आलिया काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं.
अनुष्का रंजन की शादी में लगा सितारों का जमावड़ा
बता दें कि बीती रात अनुष्का रंजन और आदित्य सील की संगीत सेरेमनी हुई है. इसी सेरेमनी में सितारों का जमावड़ा लगा था. दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे. अब दोनों आज यानी 21 नवंबर को शादी रचाने जा रहे हैं.