मुंबई: पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन शुक्रवार को अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. हालांकि इस बार ऐश अपना जन्मदिन परिवार के साथ मनाएंगी. पिछले साल उन्होंने अपना जन्मदिन रोम में मनाया था जहां वह एक ब्रांड के कार्यक्रम में भाग लेने गई थी. ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्म 1 नवंबर साल 1973 को मंगलौर में हुआ था. उनके पिता कृष्णराज राय आर्मी में बायोलॉजिस्ट थे. ऐश्वर्या राय बच्चन के जन्म के बाद उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था.
इसके बाद अभिनेत्री ने अपनी पूरी पढ़ाई मुंबई से की है. स्कूल के दिनों में ऐश्वर्या राय बच्चन का रुझान मेडिकल की पढ़ाई की तरफ ज्यादा था और उनका पसंदीदा सब्जेक्ट जुलोजी था. वह जब नौवीं क्लास में ही थीं तभी वह एक टीवी विज्ञापन में नजर आ चुकी थीं. उसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने आर्टिटेक्ट बनने का भी मन बनाया और इसकी पढ़ाई के लिए उन्होंने कॉलेज में दाखिला भी लिया. इसके लिए उन्होंने रचना संसद अकेडमी में एडमिशन लिया था, लेकिन उसके बाद उनका मन मॉडलिंग में लगने लगा.
ऐश्वर्या राय बच्चन की गिनती उन अभिनेत्रियों में होती है जो सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. ऐश्वर्या राय की शादी 20 अप्रैल, 2007 को अभिनेता अभिषेक बच्चन से हुई थी. 16 नवंबर, 2011 को उनकी बेटी आराध्या बच्चन का जन्म हुआ. ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक हैं. ऐश्वर्या अपने परिवार को तरजीह देती हैं. विल स्मिथ की एक फिल्म छोड़ने को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि परिवार उनकी पहली प्राथमिकता है.
ऐश्वर्या और अभिषेक की ऑनस्क्रीन जोड़ी ने कई फिल्मों में धमाल मचाया था. अभिषेक और ऐश्वर्या ने एक साथ पहली बार साल 2000 में फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के में काम किया था और उस वक्त उनकी अच्छी दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों ने कुछ ना कहो, बंटी और बबली, उमराव जान, धूम-2 और गुरु में साथ किया था. फिल्म गुरु के सेट पर अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था. शादी के बाद दोनों की फिल्म सरकार राज और रावन रिलीज हुई थी.