दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

यूपी सरकार की 'ODOP' योजना की ब्रांड एंबेसडर होंगी कंगना, लखनऊ में हुई CM योगी से मुलाकात - लखनऊ समाचार

अभिनेत्री कंगना रनौत लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने यूपी में फिल्म सिटी बनाने की योजना के लिए बधाई दी.

यूपी सरकार की 'ODOP' योजना की एंबेसडर होंगी कंगना
यूपी सरकार की 'ODOP' योजना की एंबेसडर होंगी कंगना

By

Published : Oct 1, 2021, 11:04 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 11:16 PM IST

लखनऊ: अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कंगना रनौत ने मुख्यमंत्री की तारीफ की, और यूपी में फिल्म सिटी बनाने की योजना के लिए बधाई दी. साथ ही कंगना ने सीएम योगी आदित्यनाथ को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी.

फोटो- कंगना रनौत के इंस्टाग्राम से

कंगना रनौत यूपी सरकार की 'ODOP' यानि 'एक जिला एक उत्पाद' (one district, one product) योजना की ब्रांड एंबेसडर होंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्टवीट कर ये जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि 'अभिनेत्री कंगना रनौत ने सीएम योगी से मुलाकात की. कंगना जी 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' की ब्रांड एंबेसडर होंगी.

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'आज सुबह तेजस का मुरादाबाद शेड्यूल पूरा हुआ. इसके बाद लखनऊ पहुंची और उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने उन्हें तैयार करने वाली टीम का धन्यवाद दिया.

फोटो- कंगना रनौत के इंस्टाग्राम से

इस दौरान सीएम योगी ने कंगना से कहा कि आप अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करने जरूर आइए. मुलाकात की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कंगना ने कहा कि मैंने उत्तर प्रदेश सरकार को फिल्म (तेजस) की शूटिंग में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और माननीय मुख्यमंत्री को उनके आगामी चुनावों के लिए शुभकामनाएं दीं.

फोटो- कंगना रनौत के इंस्टाग्राम से

कंगना ने इंस्टाग्राम पोस्ट की, 'मैंने इस बात पर जोर दिया कि हमारे पास उत्तर प्रदेश में एक तपस्वी राजा श्री राम चंद्र थे और अब हमारे पास योगी आदित्यनाथ हैं… आपका शासन जारी रहे महाराज जी. उन्होंने मुझे एक सिक्का उपहार में दिया जो राम जन्म भूमि पूजन में प्रयोग किया गया था…क्या यादगार शाम. धन्यवाद महाराज जी.'

दरअसल कंगना रनौत इन दिनों यूपी के मुरादाबाद में अपनी फिल्म तेजस की शूटिंग कर रहीं थी. शुक्रवार को शूटिंग खत्म कर वो लखनऊ पहुंची जहां सीएम आवास पर उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

जानिए क्या है One District One Product योजना

दरअसल, One District One Product योजना को 24 जनवरी 2018 को प्रदेश के जनपदों में पारम्परिक शिल्प एवं लघु उद्यमों के संरक्षण के लिए और उसमें अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा लॉन्च किया गया था. इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का अपना एक प्रोडक्ट होगा, जो उस जिले की पहचान बनेगा. यह बिजनेस सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) के श्रेणी में रखा गया है. इस एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के भी अवसर प्रदान किया जा रहे है .

यूपी सरकार की 'ODOP' योजना की एंबेसडर होंगी कंगना

ये भी पढ़ें:जावेद अख्तर मानहानि मामला : कंगना की याचिका पर एस्प्लेनेड कोर्ट ने मांगा जवाब

कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' को सर्वेश मेवाड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी एक महिला वायुसेना के लड़ाकू पायलट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आतंकवादियों से भिड़ती है और उन्हें मार गिराती है. कंगना रनौत इस फिल्म के अलावा 'धाकड़', 'सीता' और 'मणिकर्णिका' के सीक्वल में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें:अनुराग बसु बोले, एमपी में बनेंगी दर्जनों फिल्म और वेब सीरिज, कंगना पर कही ये बात

Last Updated : Oct 1, 2021, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details