लखनऊ: अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कंगना रनौत ने मुख्यमंत्री की तारीफ की, और यूपी में फिल्म सिटी बनाने की योजना के लिए बधाई दी. साथ ही कंगना ने सीएम योगी आदित्यनाथ को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी.
कंगना रनौत यूपी सरकार की 'ODOP' यानि 'एक जिला एक उत्पाद' (one district, one product) योजना की ब्रांड एंबेसडर होंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्टवीट कर ये जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि 'अभिनेत्री कंगना रनौत ने सीएम योगी से मुलाकात की. कंगना जी 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' की ब्रांड एंबेसडर होंगी.
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'आज सुबह तेजस का मुरादाबाद शेड्यूल पूरा हुआ. इसके बाद लखनऊ पहुंची और उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने उन्हें तैयार करने वाली टीम का धन्यवाद दिया.
इस दौरान सीएम योगी ने कंगना से कहा कि आप अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करने जरूर आइए. मुलाकात की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कंगना ने कहा कि मैंने उत्तर प्रदेश सरकार को फिल्म (तेजस) की शूटिंग में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और माननीय मुख्यमंत्री को उनके आगामी चुनावों के लिए शुभकामनाएं दीं.
कंगना ने इंस्टाग्राम पोस्ट की, 'मैंने इस बात पर जोर दिया कि हमारे पास उत्तर प्रदेश में एक तपस्वी राजा श्री राम चंद्र थे और अब हमारे पास योगी आदित्यनाथ हैं… आपका शासन जारी रहे महाराज जी. उन्होंने मुझे एक सिक्का उपहार में दिया जो राम जन्म भूमि पूजन में प्रयोग किया गया था…क्या यादगार शाम. धन्यवाद महाराज जी.'