हैदराबाद : हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ड्वायन जॉनसन फिर आपको 'जुमांजी : वेलकम टू द जंगल' में नजर आने वाले हैं. आपको बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ड्वायन ने बताया- "'जुमांजी : वेलकम टू द जंगल' की सीक्वेल का निर्माण शुरू हो गया है, हालांकि अभी तक इसका नाम तय नहीं हुआ है."
'जुमांजी : वेलकम टू द जंगल' के सीक्वेल का निर्माण शुरू........ - जुमांजी वेलकम टू द जंगल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिनेता ड्वेन जॉनसन का कहना है कि 'जुमांजी : वेलकम टू द जंगल' की सीक्वेल का निर्माण शुरू हो गया है, हालांकि अभी तक इसका नाम तय नहीं हुआ है.
सौ.इंस्टाग्राम.
रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता ने ट्विटर पर गुरुवार को यह घोषणा की है. ड्वेन जॉनसन ने पोस्ट में कहा, "क्या आप गेम खेलना चाहेंगे? आइए चलते हैं, जुमांजी का निर्माण शुरू."
2017 की फिल्म ने खेल के उन नियमों को बदल दिया था, जिसे 1995 में आई मूल वर्जन ने स्थापित किया था, जिसमें रॉबिन विलियम्स ने काम किया है. बता दें कि इस फिल्म में जंगली जानवर बोर्ड गेम से निकल कर असली दुनिया में आ जाते हैं.