लॉस एंजेलिस: पूर्व एगहेड्स क्विज शो के स्टार सीजे डि मूई पिछले कई सालों से एड्स की बीमारी से जूझ रहे हैं. साथ ही अब जल्द ही पैसे के अभाव में बेघर होने वाले हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी.
सूत्रों के मुताबिक 49 वर्षीय यह स्टार किसी जमाने में टीवी पर आने वाले किसी मशहूर शो में जज की भूमिका में नजर आ चुके हैं. उन दिनों वह टेलीविजन की दुनिया का एक चर्चित चेहरा थे. हालांकि साल 2006 में एक आदमी द्वारा यौन उत्पीड़न का झूठा आरोप लगाए जाने के बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया था.
साल 1988 में सीजे डी मूई पर एम्स्टर्डम में एक बेघर आदमी की हत्या का आरोप लगाया गया. इस केस के सिलसिले में उन्हें काफी खर्चे का सामना करना पड़ा. उन पर हत्या से संबंधित लगे सभी आरोपों को बाद में हटा दिया गया, लेकिन तब तक वह दिवालिया बन चुके थे. अब तो नौबत यह है कि उन्हें अपने घर से भी हाथ धोना पड़ सकता है. उनकी सहायता के लिए एक क्र्राउडफंडिंग कैम्पेन की स्थापना की गई.
एड्स के कारण मौत की दहलीज पर है ये अमेरिकन पूर्व स्टार!.... - अमेरिकन टीवी स्टार
अमेरिकन टीवी स्टार सीजे डि मूई ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें पिछले 30 साल से एड्स की बीमारी है. वो जल्द ही बेघर होने वाले हैं. सीजे डि मूई एक वक्त पर टीवी इंडस्ट्री के बड़े नामों में शुमार थे.
Pic Courtesy: File Photo