माइली साइरस ने खोला राज़, पहली बार लड़की को किया था किस - माइली साइरस
लॉस एंजेलिस: गायिका-अभिनेत्री माइली साइरस ने कहा कि उन्होंने पहली बार एक लड़की को किस किया था.
माइली ने एक पॉडकास्ट चैट के दौरान अपने पहले किस के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि टेनेसी में उन्होंने और उनकी स्कूल फ्रेंड ने ऐसा किया था.
माइली ने कहा, 'मैं उस समय बड़ी हो रही थी. मेरा पहला किस माध्यमिक स्कूल की एक लड़की के साथ हुआ था.'
माइली ने कहा कि उन्होंने किसी लड़की के साथ किस करने के बारे में नहीं सोचा था और अभी भी वह ऐसा नहीं सोचती हैं.
उन्होंने आगे कहा कि वह हमेशा समलैंगिक अधिकारों की समर्थक रही हैं, तब भी जब वह काफी छोटी थीं और डिज्नी चैनल में बतौर बाल कलाकार काम करती थीं.