वॉशिंगटनः हॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री मेगन मार्कल सोमवार को साउथ अफ्रीका में रॉयल टूर पर पहुंचने के बाद औरतों के खिलाफ होने वाली हिंसा जैसे मुद्दों पर बात करेंगी.
ड्यूक ऑफ ससेक्स(प्रिंस हैरी के बाद मेघन को मिला शाही खिताब) केप टाउन में उतरने के कुछ ही घंटों के भीतर ही अपने पति प्रिंस हैरी और बेटे आर्ची के साथ जेंडर वॉइलेंट के मुद्दे पर बात करने की योजना बना रहीं हैं.
रॉयल कप अपने 10 दिन के रॉयल टूर में पहली सुबह बेहतर की गई टाउनशिप का दौरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
काफी समय से साउथ अफ्रीका में औरतों की हत्या की रिपोर्ट्स आ रहीं हैं. औरतों पर हो रहे लगातार हमलों के विरोध में पिछले कई हफ्तों में राष्ट्रीय स्तर के आंदोलन भी हुए हैं. 'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन(WHO)' के मुताबिक साउथ अफ्रीका में औरतों पर आक्रमण और उनकी हत्याओं की दर ग्लोबल रेट से 5 गुणा ज्यादा है.