दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

21 मार्च को भारत में रिलीज होगी....'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन'

यूनिवर्सल पिक्चर्स इंटरनेशनल और ड्रीमवर्क्स एनीमेशन ने बड़े उत्साह के साथ हिकप, टूथलेस एवं उनकी असाधारण दोस्ती की एक नए अध्याय 'हाउ टु ट्रेन योर Dragon: द हिडेन वर्ल्ड' में वापसी की घोषणा की है.

By

Published : Mar 6, 2019, 11:12 AM IST

Pic Courtesy: File Photo

हैदराबाद : हॉलीवुड फिल्म 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन : द हिडेन वर्ल्ड' भारत में 21 मार्च को रिलीज होगी. बता दें कि इसी दिन अक्षय कुमार की 'केसरी' भी रिलीज हो रही है.


यूनिवर्सल पिक्चर्स इंटरनेशनल और ड्रीमवर्क्स एनीमेशन ने बड़े उत्साह के साथ हिकप, टूथलेस एवं उनकी असाधारण दोस्ती की एक नए अध्याय 'हाउ टु ट्रेन योर Dragon: द हिडेन वर्ल्ड' में वापसी की घोषणा की है.

Pic Courtesy: File Photo


इस सीरीज ने दुनिया भर में सभी आयु वर्ग के लाखों लोगों का दिल जीता है और अब इसका तीसरा पार्ट भारत में 22 मार्च को 2डी, 3डी और आइमैक्स में रिलीज होगा. 'हाउ टु ट्रेन योर ड्रैगन: द हिडेन वर्ल्ड‘ सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज की जाएगी.


बता दें कि इस सीरीज की कहानी एक किशोर विकिंग और एक डरावने नाइट फ्यूरी ड्रैगन के बीच अचानक हुई दोस्ती से शुरू होती है. सीरीज के निर्देशक डीन डेब्लॉइस ने 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन : द हिडेन वर्ल्ड' से वापसी की है.


सूत्रों के मुताबिक फिल्म में कलाकारों जय बारूशेल, अमेरिका फेरेरा, केट ब्लेंकेट और किट हैरिंगटन और लोगों अपनी आवाजें दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details