लॉस एंजेलिस :अभिनेता डिक वैन डाइक (Actor Dick Van Dyke) 95 वर्ष के हैं और अब उनकी इच्छा साल 2025 में अपना 100वां जन्मदिन मनाने का है. एक इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा है कि अब वक्त सिर्फ लुफ्त उठाने का है. मुझे अपने 100वें जन्मदिन को मनाने का इंतजार है. जॉर्ज बर्न्स (George Burns) ने ऐसा कर दिखाया है और अब मैं ऐसा करना चाहता हूं.
वह आगे कहते हैं कि एक गाने में कहा गया है- 'उम्मीद करता हूं कि मैं बूढ़ा होने से पहले मर जाउं.' मैं इसे सुनने के बाद सोचा कि कितना दुखद है. बुढ़ापे का भी अपना एक अलग आनंद है.
पढ़ें :प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की किस के निशान की तस्वीर, बताया निक की आ रही याद