नई दिल्ली : स्वास्थ्य उत्पाद कंपनी जायडस वेलनेस (Zydus Wellness) ने शनिवार को कहा कि उसने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को अपने कम कैलोरी वाले स्वीटनर ब्रांड 'शुगर फ्री' का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.
जायडस वेलनेस के मुख्य परिचालन अधिकारी और निदेशक तरुण अरोड़ा ने बयान में कहा, 'कैटरीना कैफ को शुगर फ्री का नया ब्रांड एम्बेसडर बनाना वृद्धि को तेज करने और बाजार के अगुआ के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है.'
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति कैटरीना का जुनून कंपनी के ब्रांड मूल्यों के अनुरूप है. इस भागीदारी के तहत अभिनेत्री मूल ब्रांड शुगर फ्री और इसके एक्सटेंशन-शुगर फ्री डी'लाइट चॉकलेट का चेहरा होंगी.
ये भी पढे़ं :प्रियंका चोपड़ा ने मंगलसूत्र में कराया फोटोशूट, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे