मुंबईः बॉलीवुड से नाता तोड़ चुकीं 'दंगल गर्ल' के नाम से मशहूर जायरा वसीम अक्सर कंट्रोवर्सी में घिरी रहती हैं, इस बार उनको लेकर होने वाली कंट्रोवर्सी देश के कई इलाकों में हो चुके घातक टिड्डी अटैक से जुड़ी है.
पूर्व अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर टिड्डी अटैक को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें इसका कारण उन्होंने अल्लाह का कहर बताया.
जायरा ने ट्विटर पर कुरान की आयत लिखी जिसमें इन हमलों को चेतावनी और अल्लाह का कहर बताया गया है. उन्होंने लिखा, 'हमनें उन पर बाढ़ और टिड्डे और जूं और मेंढक और खून भेजाः ये खुद ही एक निशानी हैं: लेकिन वे घमंड में चूर थे - जिन्होंने पाप किया. कुरआन 7:133.'
जायरा वसीम ने टिड्डी अटैक को बताया अल्लाह का कहर, ट्रोल होने पर डिलीट किया अकाउंट
उनका ट्वीट करना था कि बवाल शुरू हो गया और लोगों ने उनके नाम से लेकर मजहब तक पर निशाना साधते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. आखिरकार उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट ही डिलीट कर दिया.
जायरा वसीम ने टिड्डी अटैक को बताया अल्लाह का कहर, ट्रोल होने पर डिलीट किया अकाउंट
बता दें कि जायरा आखिरी बार स्क्रीन पर प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आई थीं, हालांकि रिलीज से पहले ही उन्होंने अपने धर्म पालन में दिक्कत का जिक्र करते हुए फिल्मों को छोड़ने का फैसला कर लिया था.
पढ़ें- 'पाताल लोक' ने किया बहुतों को नाराज, जमकर हो रहा है अनुष्का का विरोध
उसके बाद से ही उनकी हर राय पर किसी न किसी तरीके से उन्हें ट्रोल कर ही दिया जाता है.