मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल खान ने एक बार फिर अपने पिता की एक अनदेखी तस्वीर साझा की है.
रविवार के दिन बाबिल ने उस समय की एक तस्वीर साझा की जब इरफान ने उन्हें मंच पर प्रदर्शन करते हुए देखा था.
इस फोटो के साथ बाबिल ने कैप्शन में लिखा, "शायद पहली बार उन्होंने मुझे स्टेज पर परफॉर्म करते देखा,"
साझा की गई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इरफान अपने बेटे बाबिल के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं. दोनों आपस में कुछ बातें कर रहे हैं.
बाबिल के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, सर आपकी याद आती है.
एक अन्य ने लिखा, इस तस्वीर को साझा करने के लिए धन्यवाद.
बता दें, महीनों तक कैंसर से जूझने के बाद इरफान ने 29 अप्रैल को मुंबई में अंतिम सांस ली.
कुछ दिनों पहले, अभिनेता की 6 महीने की पुण्यतिथि पर, बाबिल ने इरफान के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की थी.
पढ़ें : ईशान खट्टर के बर्थडे पर अनन्या ने एक तस्वीर पोस्ट कर खास अंदाज में दी बधाई
हाल ही में बाबिल ने अपने दिवंगत पिता की लाल गुलाबों से सजी कब्र की तस्वीर भी साझा की थी. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने एक लेखक की लाइन लिखी थी, 'जब एक आदमी पैदा होता है, तो वह कमजोर और लचीला होता है. जब वह मर जाता है, तो वह कठोर और असंवेदनशील होता है. जब एक पेड़ बढ़ रहा होता है, तो वह कोमल होता है, लेकिन जब वह सूखता है और कठोर होता है, तो वह मर जाता है. कठोरता और शक्ति मौत के साथी हैं. आप कभी कठोर नहीं रहे, आपकी क्षमाशील और संवेदनशील आत्मा है.'