दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जब सेल्फी के चक्कर में नवाजुद्दीन का गला पकड़ के खींचने लगा फैन - अटैक

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड इंडस्ट्री की शान हैं. इसलिए इंडस्ट्री में उनकी फैन फॉलोइंग भी शानदार है. लेकिन हाल ही में नवाज के फैंस का प्यार उनके गले की मुसीबत बन गया.

fan attacked nawazuddin

By

Published : Feb 26, 2019, 10:26 AM IST

गैंग्स ऑफ वासेपुर, मांझी, बदलापुर, किक, राघव रमन और हरामखोर जैसी फिल्मों में उन्होंने खुद को अपने काम के जरिए साबित किया है. उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. इन दिनों सेल्फी को लेकर कुछ ऐसा क्रेज बढ़ा है कि फैन्स जहां भी अपने फेवरेट स्टार को देखते हैं उसके साथ सेल्फी क्लिक करना चाहते हैं. हाल ही में नवाज़ को फैन्स की सेल्फी भारी पड़ गई.

नवाज इन दिनों कानपुर में हैं और अपनी आने वाली फिल्म रात अकेली है की शूटिंग कर रहे हैं. फैन्स के ज्यादा से ज्यादा करीब रहने की कोशिश करने वाले और जमीन से बहुत जुड़ाव रखने वाले नवाज बिना किसी बहुत ज्यादा सिक्योरिटी के घूम रहे थे. नवाज जब अपनी कार की तरफ बढ़ रहे थे तभी सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक फैन ने उन्हें गले पर से पकड़ लिया.

नवाज का बॉडीगार्ड जब इस फैन को धमकाकर पीछे हटाने की कोशिश करने लगा तो इस फैन ने बिना गला छोड़े ही पीछे हटना शुरू कर दिया. लिहाजा बिचारे नवाज उस फैन के साथ ही पीछे घिसटते चले गए. ये पूरा नजारा एक दूसरी वीडियो में रिकॉर्ड हो गया और अब ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बात करें नवाज़ की आने वाली फिल्म के बारे में तो वो जल्द ही फिल्म रात अकेली है में काम करते नज़र आएंगे. इस फिल्म को हनी त्रेहान डायरेक्ट कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details