मुंबई : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और भाजपा सांसद किरण खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की.
दरअसल पीएम मोदी ने हाल ही में बिना किसी जानकारी और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के निमू लद्दाख का दौरा किया. वहां वह भारतीय सैनिकों से मिलने पहुंचे. प्रभानमंत्री के इस कदम पर किरण का कहना है कि हमारे प्रधानमंत्री के साथ देश सुरक्षित महसूस कर रहा है.
किरण खेर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए प्रधानमंत्री के घाटी यात्रा पर गर्व महसूस किया.
उन्होंने ट्वीट में लिखा, "पीएम मोदी पर गर्व महसूस करें. भारत के सशस्त्र बलों के साथ लंबे समय से खड़े होकर वह लेह में पहुंचे. हम आपके साथ सुरक्षित महसूस करते हैं. जय हिंद."
इससे पहले किरण के पति और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी प्रधानमंत्री की लद्दाख यात्रा पर गर्व व्यक्त किया और वहां तैनात भारतीय सैनिकों के लिए उनके संबोधन की सराहना भी की थी.
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार के दिन बिना किसी जानकारी और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के लद्दाख का दौरा किया. उन्होंने सेना, वायु सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ बातचीत की. मोदी के साथ प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे भी थे.
पढ़ें : गलवान घाटी में हुई भारतीय सैनिकों की शहादत पर फिल्म बनायेंगे अजय देवगन
भारत और चीन की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में कई जगहों पर पिछले सात सप्ताह से गतिरोध बना हुआ है. 15 जून को गलवान घाटी में हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद तनाव और बढ़ गया.
(इनपुट-एएनआई)