मुंबईः साल की दूसरी सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म बनने के बाद, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वॉर' लगातार बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई दर्ज करती जा रही है और इसी कड़ी में फिल्म ने सोमवार को 275 करोड़ का एक बड़ा आंकड़ा पार कर लिया.
फिल्म ने सोमवार के अंत तक कुल 276.40 करोड़ की कमाई की है. फिल्म हर शो के बाद 300 करोड़ के बहुत बड़े मार्क तक पहुंच रही है. सोमवार को 4.40 करोड़ कमाते हुए फिल्म ने तमिल और तेलुगू वर्जन को मिलाकर कुल 276.4 करोड़ कमाए जबकि सिर्फ हिंदी में ही फिल्म ने 264.4 करोड़ की कमाई की है.
फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा 51.60 करोड़ की कमाई की थी और अगले दिन 23.10 करोड़ की कमाई की थी.
'वॉर' ने कमाए 275 करोड़, अब तीसरे शतक पर है नजर - सिद्धार्थ आनंद
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर लेटेस्ट सुपर एक्शन फ्लिक 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 275 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
war
पढ़ें- रणबीर कपूर, संजय दत्त के साथ काम करना सौभाग्य की बातः वाणी कपूर
'वॉर' ने अपने रिलीज के दिन से अब तक कमाई के सात नए कीर्तिमान रचे हैं. वॉर यश राज फिल्म्स की 100 करोड़ पार करने वाली पांचवी फिल्म भी बन गई है. इससे पहले धूम 3, सुल्तान, टाइगर जिंदा है और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान शामिल है.