दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विवेक ओबेरॉय ने 'बॉन्ड गर्ल' मोड एडम्स के साथ शेयर किया 'फैनबॉय मोमेंट' - विवेक ओबेरॉय

बॉलीवुड स्टार विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर अपना 'फैनबॉय मोमेंट' शेयर किया है.

vivek

By

Published : Sep 29, 2019, 1:26 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:59 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में अपना फैन मोमेंट शेयर किया. बॉलीवुड एक्टर के लिए फैन मोमेंट तब आया जब वह अपनी फेवरेट 'ऑक्टोपसी' स्टार मोड एडम्स से लास वेगस में रियल में मिले.


मोड एडम्स दो फिल्मों-- 'द मैन विथ द गोल्डन गन'(1974) और 'ऑक्टोपसी'--में अपने बॉन्ड गर्ल रोल के लिए जानी जाती है.

मोड को 'सदाबहार ब्यूटी' और 'खुद में लेजेंड' बताते हुए विवेक ने अपने सोशल मीडिया पर एक हैप्पी फैनबॉय मोमेंट वाली तस्वीर शेयर की.

पढ़ें- जब अभिषेक बच्चन से यूं गले मिले विवेक ओबेरॉय

फोटो में 'साथिया' एक्टर अपनी फेवरेट हॉलीवुड स्टार के साथ पर्फेक्ट पोज दे रहे हैं और दोनों ही ब्लैक आउटफिट में होने की वजह से जुड़वा लग रहे हैं.

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'फैनबॉय मोमेंट! हॉलीवुड सुपरस्टार, खूबसूरत बॉन्ड गर्ल, अपने आप में लेजेंड और हमेशा खूबसूरत #मोडएडम्स- कभी न भुलाई जाने वाली 'ऑक्टोपसी' मेरी बॉन्ड फिल्मों से फेवरेट है. आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई!!'

वर्कफ्रंट पर विवेक आखिरी बार पीएम मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' में नजर आए थे. इसके अलावा स्टार अपकमिंग फिल्म 'बालाकोटः द ट्रू स्टोरी' में नजर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
Last Updated : Oct 2, 2019, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details