दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कैटरीना-विक्की की शादी में मेहमान बनेंगे में विराट-अनुष्का! शाहरुख खान का जाना मुश्किल - Katrina Vicky wedding

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में गेस्ट के नाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. शादी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के आने की बात सामने आई है.

Vicky Katrina
विक्की कैटरीना

By

Published : Dec 5, 2021, 6:37 AM IST

हैदराबाद : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की 9 दिसंबर को शादी होने जा रही है. शादी की तैयारियां जोरों से चल रही है. वहीं, शादी में आने वाले सेलिब्रेटी गेस्ट के नाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी कैटरीना-विक्की की शादी हिस्सा बन सकते हैं.

एक अंग्रेजी पोर्टल की खबर के मुताबिक, विराट और अनुष्का ने कैटरीना-विक्की की शादी में जाने की बात सामने आई है. फिलहाल कोहली मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जो आज या कल में खत्म हो सकता है. वहीं, शाहरुख खान के भी इस शादी में आने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब किंग खान का शादी में आना मुश्किल लग रहा है.

बता दें, 5 दिसंबर को कैटरीना-विक्की राजस्थान के लिए रवाना होंगे और जयपुर पहुंचकर 6 दिसंबर को रणथम्भोर के लिए जाएंगे. वहीं, 7 दिसंबर को संगीत सेरेमनी, 8 दिसंबर को हल्दी-मेहंदी का प्रोग्राम होगा और 9 दिसंबर को कपल परिणय सूत्र में बंध जाएगा. इसके बाद 10 दिसंबर को कपल मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देगा.

कैटरीना-विक्की की शादी की गेस्ट लिस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में करण जोहर, अली अब्बास जफर, कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर, रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, वरुण धवन अपनी पत्नी के साथ शादी में पहुंच सकते हैं.

सलमान खान को शादी का न्योता ?

वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का न्योता सलमान खान के परिवार को भी गया है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि सलमान की बहन अर्पिता खान ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि अभी तक उनके परिवार को कैटरीना-विक्की की शादी का कोई न्योता नहीं मिला है.

ये भी पढे़ं : कैटरीना-विक्की देंगे पैपराजी को चकमा, शादी के लिए इस दिन ऐसे सीधे पहुंचेंगे वेडिंग वेन्यू

ये भी पढे़ं : कैटरीना-विक्की वेडिंग : वेन्यू पर तैनात ड्रोन डिटेक्टर, गेस्ट एंट्री के लिए सीक्रेट कोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details