दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फिल्म सुपर 30 पर ईटीवी भारत ने जानी दर्शकों की राय - delhi

फिल्म सुपर 30 मशहूर कोचिंग संचालक आनंद कुमार के जीवन के संघर्ष और उनकी सफलता पर आधारित है. यह फिल्म यही दर्शाता है कि अब राजा का बेटा ही राजा नहीं बनेगा, बल्कि अब राजा वो बनेगा जो हकदार होगा.

super 30 viewer reaction, etv bhart

By

Published : Jul 16, 2019, 2:21 PM IST

Updated : Jul 16, 2019, 3:05 PM IST

नई दिल्ली: सुपर 30 फिल्म रिलीज के बाद ईटीवी भारत की टीम ने फिल्म देख कर बाहर निकले दर्शकों से उनकी राय ली. दशकों ने कहा ये फिल्म हर स्टूडेंट को देखनी चाहिए. फिल्म की कहानी और गाने बहुत अच्छे हैं और इस फिल्म से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है.

ईटीवी भारत ने जानी दर्शकों की राय

फिल्म सुपर 30 मशहूर कोचिंग संचालक आनंद कुमार के जीवन के संघर्ष और उनकी सफलता पर आधारित है. यह फिल्म यही दर्शाता है कि अब राजा का बेटा ही राजा नहीं बनेगा, बल्कि अब राजा वो बनेगा जो हकदार होगा.
सुपर 30 फिल्म के टैगलाइन में ही पूरा सारांश है. शिक्षा पर सभी का समान अधिकार हो फिर चाहे वो आमिर घर का बेटा हो या गरीब घर का.
यही संदेश इस फिल्म को खास बना देता है. बिहार के प्रसिद्ध इंजीनीरिंग कोचिंग संचालक आनंद कुमार सुपर 30 नाम से इंजीनिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों का एक बैच चलाते हैं. इन 30 बच्चों की फ्री में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाती है.
सुपर 30 फिल्म की अभिनय की बात करें तो किरदार को लेकर ऋतिक रोशन की मेहनत बखूबी रंग लाई है, वहीं बड़े पर्दे पर पहली बार नजर आ रही मृणाल ठाकुर की भूमिका भी दमदार दिखाई दे रही है. जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

Last Updated : Jul 16, 2019, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details