हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल फिल्मों में रियल और खतरनाक स्टंट के लिए मशहूर हैं. विद्युत एक एक्टर होने के साथ वह स्टंटमैन, एक्शन कोरियोग्राफर और मार्शल आर्ट भी जानते हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर अपने हैरतअंगेज वीडियो शेयर कर फैंस के पसीने छुड़ा देते हैं. अब एक्टर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर फैंस को कंपा देने वाला वीडियो शेयर किया है.
दरअसल, विद्युत जामवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शुक्रवार को, जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक्टर माइनस 8 डिग्री टेम्प्रेचर में बर्फ से जमी झील में कूदते नजर आ रहे हैं. अब जानकर और भी हैरानी होगी कि वह इस खून जमा देने वाले टेम्प्रेचर में शर्टलेस होकर झील में उतरते दिख रहे हैं. विद्युत का यह वीडियो देख फैंस के शरीर के साथ रूह भी कांप रही है.
इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक्टर बात करते-करते बर्फ से जमी झील में कूद जाते हैं. उन्होंने ऐसा करके बताया है कि ये काम इतना भी मुश्किल नहीं है. उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा, 'मैंने खुद को विद्युत जामवाल की तरह ट्रेन किया है' इतना मुश्किल नहीं है ये खुद को मत जकड़ों'.