दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

निधन की अफवाहों ने मुझे और अधिक लोकप्रिय बना दिया: विक्टर बनर्जी - rumor spreading

अभिनेता विक्टर बनर्जी के निधन की अफवाहों ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी थी. वहीं दिग्गज अभिनेता ने असम के मोरन ब्लाइंड स्कूल का दौरा किया. इस स्कूल से विक्टर पुराना नाता है.

victor banerjee says he become popular after the rumour

By

Published : Jun 24, 2019, 1:21 PM IST

असम: लोकप्रिय अभिनेता विक्टर बनर्जी के निधन की खबर से रविवार को पूरा सोशल मीडिया लबरेज रहा तथा वह अचानक चर्चा में छा गए. मामला बढ़ता देख उनकी बेटी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो बिलकुल स्वस्थ्य हैं. उनके निधन की खबर महज एक अफवाह हैं.

victor banerjee says he become popular after the rumour

वहीं दूसरी और अगर बात की जाएं तो ईटीवी भारत सितारा को मिली न्यूज के अनुसार ये पाता चला है कि विक्टर बनर्जी असम के मोरन ब्लाइंड स्कूल में मौजूद हैं. दरअसल, वह इन दिनों असम में काफी अच्छा व्यक्त बिता रहें हैं. इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि जब उन्हें अपनी निधन की अफवाहों के खबरों के बारे पाता चला तो अभिनेता ने कहा कि "मेरे निधन की अफवाहों ने मुझे और अधिक लोकप्रिय बना दिया, हालांकि यह एक बुरा मजाक है."

पढ़ें- रैपर हार्ड कौर के खिलाफ FIR दर्ज, सीएम योगी और RSS प्रमुख पर की थी टिप्पणी...

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर विक्टर बनर्जी की मौत की खबर फैलने के बाद विभिन्न समूहों में चिंता का विषय बन गया. इसके बाद जब खबर आई कि ये सब महज एक अफवाह हैं. जिसके बाद आमजन ने राहत की सांस ली. हम अभिनेता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वह हमेशा खुश रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details