दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विक्की कौशल ने 'उधम सिंह' की 122वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें - उधम सिंह विक्की कौशल

विक्की कौशल ने रविवार को क्रांतिकारी उधम सिंह को उनकी 122वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें, कि कौशल ने इस साल आई फिल्म ‘सरदार उधम’ में क्रांतिकारी की भूमिका निभाई है. इसका निर्माण फिल्मकार शुजीत सरकार ने किया है.

Vicky Kaushal
विक्की कौशल

By

Published : Dec 26, 2021, 4:56 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने रविवार को क्रांतिकारी उधम सिंह को उनकी 122वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें, कि कौशल ने इस साल आई फिल्म ‘सरदार उधम’ में क्रांतिकारी की भूमिका निभाई है. इसका निर्माण फिल्मकार शुजीत सरकार ने किया है.

कौशल (33) ने इंस्टाग्राम पर क्रांतिकारी उधम सिंह की तस्वीर साझा की, जिन्होंने वर्ष 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए ब्रिटिश-भारत में पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर रहे माइकल ओड्वायर को लंदन जाकर वर्ष 1940 में गोली से उड़ा दिया था.

उधम सिंह

कौशल ने तस्वीर के साथ लिखा, 'आज शहीद सरदार उधम सिंह को उनकी 122वीं जयंती पर याद कर रहा हूं'. (जन्म 26 जुलाई 1899 और मृत्यु 31 जुलाई 1940)'.

बता दें, इसके साथ ही विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना कैफ संग क्रिमसस सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी साझा की हैं. एक तस्वीर में विक्की ने पत्नी कैटरीना को कसकर गले लगाया हुआ है.

शुजीत सरकार

कैटरीना और विक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिसमस डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की हैं. एक तस्वीर में कैटरीना ने पति विक्की कौशल को कसकर गले लगाया हुआ है. दोनों के चेहरे पर प्यार की बेशुमार मुस्कान झलक रही है.

कपल एक तस्वीर में दोस्तों संग सेलिब्रेशन करता दिख रहा है. वहीं, कैटरीना की छोटी बहन इसाबेल ने भी बहन की याद में इंस्टाग्राम पर बीते क्रिसमस डे की एक तस्वीर साझा कर जीजा विक्की कौशल और दीदी कैटरीना कैफ क्रिसमस की शुभकामनाएं भेजी हैं.

(भाषा)

ये भी पढे़ं : Year Ender 2021: इंटरनेट पर 5G स्पीड से भी तेज दौड़ीं ये तस्वीरें, देखें Selfie of The Year

ABOUT THE AUTHOR

...view details