मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने रविवार को क्रांतिकारी उधम सिंह को उनकी 122वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें, कि कौशल ने इस साल आई फिल्म ‘सरदार उधम’ में क्रांतिकारी की भूमिका निभाई है. इसका निर्माण फिल्मकार शुजीत सरकार ने किया है.
कौशल (33) ने इंस्टाग्राम पर क्रांतिकारी उधम सिंह की तस्वीर साझा की, जिन्होंने वर्ष 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए ब्रिटिश-भारत में पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर रहे माइकल ओड्वायर को लंदन जाकर वर्ष 1940 में गोली से उड़ा दिया था.
कौशल ने तस्वीर के साथ लिखा, 'आज शहीद सरदार उधम सिंह को उनकी 122वीं जयंती पर याद कर रहा हूं'. (जन्म 26 जुलाई 1899 और मृत्यु 31 जुलाई 1940)'.
बता दें, इसके साथ ही विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना कैफ संग क्रिमसस सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी साझा की हैं. एक तस्वीर में विक्की ने पत्नी कैटरीना को कसकर गले लगाया हुआ है.