दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करण की पार्टी में लगे ड्रग के आरोपों पर विक्की ने तोड़ी चुप्पी - deepika padukone

करण जौहर की पार्टी में ड्रग के आरोपों का विक्की कौशल पर बहुत प्रभाव पड़ा. उन्होंने कहा कि कुछ मानना ​​ठीक है लेकिन बिना जाने किसी के बारे में राय बनाना और कुछ भी बोल देना ठीक नहीं होता है.

Courtesy: Instagram

By

Published : Aug 31, 2019, 10:48 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:03 PM IST

मुंबई:अभिनेता विक्की कौशल ने करण जौहर की पार्टी में ड्रग के आरोपों पर बात-चीत की. उन्होंने कहा कि उन आरोपों का उन पर बहुत प्रभाव पड़ा है.

इस पार्टी का वीडियो वायरल होने पर विक्की को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था. यहां तक की शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह ने भी पार्टी में मौजूद सभी स्टार्स पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया. मीडिया के साथ एक इंटरव्यू में विक्की ने कहा, 'मुझे लगता है जो लोग आपको पर्सनली नहीं जानते हैं वो जो कुछ देखते हैं उससे आपके बारे में राय बना लेते हैं. यह ठीक है क्योंकि हम सब कहीं ना कहीं यह करते हैं. लेकिन कई बार जब आप बिना कुछ समझे सामने वाले के बारे में कुछ भी बोले देते हैं, वो ठीक नहीं होता है.

एक्टर ने बताया, हम सब जानते थे कि वह वीडियो शूट हो रहा है. हम सब जानते थे कि करण वीडियो बना रहा है. इतना ही नहीं वीडियो शूट होने से पांच मिनट पहले करण की मां वहां मौजूद थीं. फिर वह वीडियो रिलीज हुआ. अगले दिन मैं अरुणाचल प्रदेश चला गया और वहां आर्मी के साथ रहा. वहां नेटवर्क की प्रॉब्लम थी इसिलए मैं सब बातों से अंजान था.

'चार दिन के बाद जब मैं वापस आया तो मैंने ट्विटर चेक किया और मैंने सोचा क्या? एफआईआर? ओपन लेटर...ये सब क्या है? फिर मैंने अपनी फैमिली से पूछा आपको इस बारे में पता था उन्होंने कहा हां, लेकिन हम तुम्हें परेशान नहीं करना चाहते थे. हां लेकिन इन बातों ने मुझे इफेक्ट किया.'

विक्की ने बताया, कुछ दिन पहले ही मुझे डेंगू हुआ था और मैं उससे रिकवर कर रहा था. वीडियो देखने बाद जिन लोगों को मेरी तबीयत के बारे में पता था उन्होंने मेरा हालचाल लिया. मेरी तबीयत के बारे में पूछा. एक्टर ने कहा, 'कई बार आप स्टार होने की कीमत चुकाते हैं. लोग बिना सोचे समझे यह अंदाजा लगा लेतें हैं कि यह तो स्टार है इसने तो यह किया ही होगा.'

करण जौहर की पार्टी में विक्की कौशल के अलावा रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, दीपिका पादुकोण और वरुण धवन भी शामिल थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो, विक्की को आखिरी बार ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ में देखा गया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला. जल्द ही अभिनेता 'भूत' पार्ट वन में नज़र आएंगे.

Last Updated : Sep 28, 2019, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details