दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'उरी' को प्रोपेगंडा फिल्म बताने पर विक्की कौशल ने दिया ये शानदार जवाब....... - विक्की कौशल

'उरी -द सर्जिकल स्टाइक' की सफलता का आनंद ले रहे अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि काम के इस तरह के दबाव को अपने कंधों पर लेने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.

सौ.इंस्टाग्राम.

By

Published : Feb 12, 2019, 8:27 PM IST

हैदराबाद : 'उरी- द सर्जिकल स्टाइक' की जबरदस्त सक्सेस ने विक्की कौशल को बॉलीवुड के मेनस्ट्रीम एक्टर्स की लाइन में खड़ा कर दिया है. कड़ी मेहनत के बाद विक्की कौशल आज जहां पर खड़े हैं. जाहिर हैं ऐसे में वे इस सफलता के हकदार भी हैं.

सौ.इंस्टाग्राम.


बता दें कि 'उरी -द सर्जिकल स्टाइक' की सफलता का आनंद ले रहे अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि काम के इस तरह के दबाव को अपने कंधों पर लेने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. 'मनमर्जियां', 'संजू' और 'राजी' के साथ लगातार सफलता प्राप्त कर रहे विक्की ने सोमवार को यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन के स्प्रिंग-समर कलेक्शन 2019 के लॉन्च के दौरान यह बात कही.


विक्की ने आगे कहा, "मैं इस तरह के दबाव को अपने कंधे पर लेने के लिए सचमुच इंतजार कर रहा था. मैंने इस दबाव को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है, जब आपको दर्शकों से इतना प्यार और सराहना मिलती है तो यह अच्छा लगता है. आप खुद से कह सकते हैं कि अब आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते. इसलिए, मैं सिर्फ अपने जीवन के हर दिन कड़ी मेहनत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं."


फिलहाल विक्की से जब पहुंचा गया कि क्या वह वेलेंटाइन डे मना रहा हैं... इस पर विक्की ने कहा, "मैं प्यार करने के लिए किसी एक दिन को खास नहीं मानता क्योंकि प्यार बहुत ही खूबसूरत भावना है और इसके लिए सिर्फ एक दिन काफी नहीं है, इसलिए मुझे लगता है कि हर रोज वेलेंटाइन डे मनाना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details