नई दिल्लीः बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की हाल ही में रिलीज हुई 'सुपर 30' की प्रशंसा हर कोई कर रहा है. 12 जुलाई को रिलीज हुई 'सुपर 30' को लेकर मिले-जुले रिएक्शन्स आए और फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है.
कई सारो पॉलिटीशियन्स द्वारा फिल्म की तारीफ के बाद अब 'उपराष्ट्रपति' ने भी ऋतिक के सुपर 30 की प्रशंसा की है.
पढ़ें- बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से मिले अभिनेता ऋतिक रोशन
माननीय उपराष्ट्रपति 'श्री वैंकेया नायडू' ने गणितज्ञ 'आनंद कुमार' के जीवन पर बनी मोटवेशनल फिल्म देखी.
फिल्म देखकर उपराष्ट्रपति जी काफी प्रभावित हुए और फिल्म की तारीफ करते हुए वैंकेया नायडू जी बोले, "आनंद कुमार जो गरीब बच्चों को उज्जवल भविष्य देने के लिए सभी परेशानियों से लड़े, मैं उनकी कहानी से काफी प्रभावित हुआ हूं."
ग्रीक गॉड ऋतिक ने भी जवाब में उपराष्ट्रपति का शुक्रिया करते हुए टवीट किया, "आपके शब्द हमारे लिए सबकुछ की तरह हैं सर, हम बहुत आभारी हैं जो हमें आपका और आपके पूरे परिवार का फिल्म को प्यार और फीडबैक मिला. आपके किमती शब्दों के लिए बहुत शुक्रिया, सर."
फिल्म के दैरान 'सुपर 30' के लीड ऋतिक रोशन भी उपराष्ट्रपति के साथ थे. वैंकेया नायडू ने श्री आनंद कुमार द्वारा एक यूनिक कोचिंग सेंटर खोलने और पिछड़े वर्ग के बच्चों के अंदर छुपे टैलेंट को पहचान कर उनको ट्रेनिंग दे उनकी काबिलियल को सम्मान दिलाने के लिए उनकी भी काफी सराहना की.वैंकाया नायडू ने इस बात पर जोर देकर कहा, "उनके द्वारा किए गए इस सम्मानीय काम के लिए वे सबके द्वारा सराहना के पात्र हैं."फिल्म 'सुपर 30' एक भारतीय गणितज्ञ श्री आनंद कुमार के जीवन को दर्शाती है, जिसमें आनंद की अमीर बच्चों को टॉप इंस्टीट्यूट में पढ़ाने से लेकर गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए खुद का कोचिंग खोलने का सफर है.