दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वरुण ने सारा पर लगाया कॉपी करने का आरोप, कह दी ये बात - कुली नंबर 1

वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके साथ सारा भी नजर आ रही हैं. उन्होंने ऐक्ट्रेस पर कॉपी करने का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि दोनों बहुत जल्द 'कुली नंबर 1' की रीमेक में नजर आने वाले हैं.

वरुण ने सारा पर लगाया कॉपी करने का आरोप, कह दी ये बात

By

Published : Aug 27, 2019, 6:00 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:59 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के हैंडसम हंक वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' की को-स्टार सारा अली खान पर उनके कपड़ों के रंगों की नकल करने का आरोप लगाया है. दरअसल, वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर शेयर की, जिसमें वह कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य के साथ एक पोज देते हुए दिख रहे हैं.

वरुण ने इस पोस्ट में 'मास्टर जी' और 'कुली नंबर 1' की अपनी को-स्टार सारा अली खान को भी टैग किया. वह इसमें एक डांस नंबर के लिए रिहर्सल करते दिख रहे हैं. इसमें वरुण और सारा दोनों पीली टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं.

'बदलापुर' एक्टर ने सारा पर मजाकिया अंदाज में उनकी नकल करने और एक ही तरह के कपड़े पहनने का आरोप लगाया है.

वरुण ने सारा पर लगाया कॉपी करने का आरोप, कह दी ये बात

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'सारा जी ने मेरे वस्त्रों के रंग को कॉपी किया.' डेविड धवन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कुली नंबर 1' में दोनों सितारे एक साथ दिखाई देंगे. यह फिल्म 1995 में गोविंदा और करिश्मा कपूर अभिनीत फिल्म की रीमेक है. इस कॉमेडी फिल्म के अगले साल मई में रिलीज होने की उम्मीद है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details