मुंबईः मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर वरूण धवन ने अपने बचपन के प्यार नताशा दलाल से साल 2018 में एक सीक्रेट सेरेमनी में मंगनी की थी.
वरुण-नताशा ने की सीक्रेट इंन्गेजमेंट? - natasha dalal
बॉलीवुड के दो प्यारे लवबर्ड्स की शादी की आशंकाओं के बीच, रिपोर्ट्स आईं है कि दोनों लवबर्ड्स वरूण और नताशा ने पिछले साल एक सीक्रेट सेरेमनी में मंगनी करली है.
जहां एक तरफ कुछ समय से कपल की शादी की अफवाहें शोर मचा रहीं थीं, वहीं आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट बताती है कि वरूण और नताशा पिछले साल सीक्रेटली मंगनी कर चुके हैं.
पढ़ें- 'कुली नंबर 1' के सेट से वरुण ने शेयर किया ये मजेदार वीडियो
एक लीडिंग पब्लिकेशन के मुताबिक, सबसे चर्चित कपल ने पिछले साल बेहद सीक्रेट सेरेमनी में मंगनी की अंगुठियां बदली. मंगनी की रस्म सिर्फ परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में बेहद सीक्रेट तरीके से की गई थी.
खैर, वरुण और उनके पिता डेविड धवन 'इस साल शादी होने' की अफवाहों से पहले ही इंकार कर चुके हैं.
वरुण और नताशा एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं. दोनों काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और कई बार डिनर-डेट्स करते हुए नजर आ चुके हैं.
हालांकि अभी वरुण और नताशा की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट आना बाकी है, लेकिन उनके फैंस उनके रिश्ते को अलग मुकाम पर देखने के लिए काफी एक्साइ्टेड होंगे.