मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन वर्तमान समय में डेविड धवन की 'कुली नंबर 1' की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने इसी फिल्म के एक गाने की शूटिंग का एक क्लिप अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह एक लड़की की चाल चलते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें: 'कुली नं 1' के सेट से सामने आई तस्वीर, वरुण ने सारा के लिए लिखी ये बात
'बदलापुर' अभिनेता ने इस क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यह एक आसान काम नहीं ट्राई कर के देखो भाई...' वरुण अपने मजाकिया अंदाज नखरे दिखा रहे हैं.
'कुली नंबर 1' में वरुण, सारा अली खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. मंगलवार को, अभिनेता ने सारा के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी. उसी तस्वीर को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, 'कूल एंड कुली.'
'कुली नंबर 1' गोविंदा और करिश्मा की 1995 की इसी नाम की हिट फिल्म की रीमेक है. इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन कर रहे हैं, जिन्होंने 1995 की फिल्म में भी अपना योगदान दिया था. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त में बैंकॉक में शुरू हुई थी. दोनों मुख्य कलाकार मूल फिल्म के कुछ लोकप्रिय गीतों जैसे 'तुझे मिर्ची लगी तो' को फिर से जोड़ते हुए दिखाई देंगे. वरुण और सारा को अक्सर 'कुली नंबर 1' सेट से तस्वीरें पोस्ट करते देखा जाता है.
'कुली नंबर 1' अगले साल 1 मई को स्क्रीन पर हिट होने के लिए तैयार है.
'कुली नंबर 1' के अलावा, वरुण रेमो डिसूजा की 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' में भी दिखाई देंगे.