दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'कुली नंबर1' का फर्स्ट मोशन पोस्टर हुआ रिलीज - govinda

वरुण धवन और सारा अली खान अभिनीत फिल्म 'कुली नंबर 1' का फर्स्ट मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

'कुली नंबर1' का फर्स्ट मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

By

Published : Aug 11, 2019, 3:19 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 3:52 PM IST

मुंबई:वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'कुली नंबर1' का पहला टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. ये एक मोशन पोस्टर है. 'कलंक' अभिनेता वरुण धवन ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर मोशन पोस्टर को शेयर किया. पोस्टर के साथ उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे पता है की आपको पता है. आपको पता है की मुझे पता है. लेकिन क्या आपको वो पता है जो मुझे पता है?'

इस पोस्टर में कुली के आउटफिट यानी रेड शर्ट और व्हाइट पैंट पहने एक लड़का नजर आता है, जो कई सारे सूट केस पकड़े हुए उन्हें बैलेंस करने की कोशिश करता दिख रहा है. पोस्टर में फिल्म के लीड हीरो वरुण धवन हो सकते हैं. हालांकि लगेज से चेहरा छिपा हुआ है, जिससे ये साफ नहीं हो रहा है कि पोस्टर में वरुण धवन हैं या कोई ओर? अभिनेताओं ने इस सप्ताह के शुरू में बैंकॉक में फिल्म की शूटिंग शुरू की.

वरुण पहली बार सारा अली खान के साथ 'कुली नंबर1' के रीमेक में काम कर रहे हैं. फिल्म अगले साल 1 मई को स्क्रीन पर आएगी. ओरिजिनल फिल्म वरुण के पिता और फिल्म निर्माता डेविड धवन द्वारा निर्देशित थी, जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे. डेविड आगामी फिल्म का निर्देशन भी करेंगे. साथ ही वाशु भगनानी प्रोड्यूस करेंगे, जिन्होंने 1995 की क्लासिक को भी नियंत्रित किया था.

आखिरी बार पीरियड ड्रामा 'कलंक' में नजर आए वरुण ने हाल ही में रेमो डिसूजा की 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' से पर्दा उठाया, जिसमें उन्होंने श्रद्धा कपूर के साथ जोड़ी बनाई. सारा को इम्तियाज अली की नई डायरेक्टोरियल फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ देखा जाएगा.

Last Updated : Sep 26, 2019, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details