जी हां, वायरल हुए इस वीडियो में वरूण और नोरा के बीच नोरा के ही हिट गीत 'दिलबर' पर डांस मुकाबला होता नज़र आ रहा है. दोनों ही सितारे 'दिलबर' की धुनों पर जबरदस्त अंदाज में थिरकते दिखाई दे रहे हैं.
'दिलबर' 1999 की फिल्म 'सिर्फ तुम' के इसी नाम के गीत का रीमेक है. जो जॉन अब्राहम अभिनीत 2018 की फिल्म 'सत्यमेव जयते' में नोरा पर फिल्माया गया है.
बता दें कि इससे पहले वरूण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नोरा संग एक ट्वर्किंग वीडियो भी शेयर किया था.
गौरतलब है कि 'स्ट्रीट डांसर 3डी' एक डांस ड्रामा है जिसका निर्देशन रेमो डीसूजा कर रहे हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर, प्रभुदेवा और अपारशक्ति खुराना भी हैं.