दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रणबीर कपूर, संजय दत्त के साथ काम करना सौभाग्य की बातः वाणी कपूर - शमशेरा

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उनको रणबीर कपूर और संजय दत्त जैसे एक्टर्स के साथ अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म 'शमशेरा' में काम करने का मौका मिला.

vaani kapoor

By

Published : Oct 13, 2019, 8:05 PM IST

मुंबईः 'वॉर' की सक्सेस के बाद अभिनेत्री वाणी कपूर ने हाल ही में खुलासा किया कि अपनी अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' में रणबीर कपूर और संजय दत्त के साथ स्क्रीन स्पेश शेयर करना उनके लिए सौभाग्य की बात है.

अभिनेत्री करण मल्होत्रा की डायरेक्टोरियल फिल्म में नजर आएंगी, जो कि 18वीं सदी के समय पर आधारित है. फिल्म एक डकैत समूह द्वारा ब्रिटिश शासन से अपनी आजादी की लड़ाई की कहानी को स्क्रीन पर दिखाएगी.

मेगास्टार्स के साथ काम करने की खुशी जाहिर करते हुए 'बेफिक्रे' एक्टर ने कहा, 'मैं पूरी तरह अलग अवतार में नजर आउंगी. ज्यादा खुशी इस बात की है कि मैं ऐसे लेजेंडरी एक्टर्स के साथ काम करूंगी. वे अपने काम में माहिर हैं. एक दर्शके के तौर पर मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं.'

पढ़ें- 'वॉर' ने बॉक्स ऑफ‍िस पर मचाया बवाल, 7 दिन में क्रॉस किया 200 का आंकड़ा

अभिनेत्री आगे जोड़ा, 'मैं इस मौके के लिए शुक्रगुजार हूं. यह मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं बतौर डायरेक्टर करण मल्होत्रा की भी सराहना करती हूं. हम अभी भी शूटिंग कर रहे हैं और इसमें थोड़ा और वक्त लगेगा.'

यश राज फिल्म्स द्वारा डायरेक्टेड अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म 'शमशेरा' जुलाई 2020 में सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.

खैर इसी बीच अभिनेत्री अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'वॉर' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं.

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर सुपर एक्शन फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी जिसके बाद कमाल की ओपनिंग करते हुए फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 250 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details