बंगाली सिनेमा से हिंदी फिल्मों तक का सफर, कुछ ऐसी है उत्तम कुमार की कहानी - bengali superstar
बांग्ला और हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार उत्तम कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
मुंबई : बांग्ला सिनेमा जगत से लेकर हिंदी फिल्मों में भी अपना परचम लहरा चुके सुपरस्टार उत्तम कुमार ने काफी संघर्षों के बाद इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई. उत्तम कुमार का असली नाम अरुण कुमार चटर्जी था. एक्टिंग के साथ-साथ वो डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सिंगर और म्यूजिक कंपोजर भी थे. आज यानी 24 जुलाई को उनके पुण्यतिथि पर हम आपको बता रहे हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
क्या आप जानते हैं उत्तम कुमार अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे. वहीं फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कोलकाता कोर्ट में क्लर्क की नौकरी की थी. इसी दौरान उन्होंने थियेटर में एक्टिंग करना भी शुरू कर दिया था. बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्म 1948 में आई थी. फिल्म का नाम था 'दृष्टिदान'.
यह फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद लगातार उनकी 5 फिल्में फ्लॉप रहीं. वह निराश होकर वापस जाना चाहते थे. मगर उनकी वाइफ गौरी चटर्जी ने उन्हें रोका और फिल्मों में काम करने को कहा. जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर उनकी मेहनत रंग लाने लगी.
इस एक्टर की सबसे दिलचस्प बात यह थी कि वह फ्रेंच वाइन पिया करते थे, जो बहुत ही मशहूर थी. सूत्रों के मुताबिक किसी डॉक्टर ने उन्हें कहा था कि अगर वह फ्रेंच वाइन पीते हैं तो उनके चेहरे की चमक बरकरार रहेगी.
अगर बात उनके फिल्मी सफर की करें तो सिनेमा जगत में सुचित्रा सेन के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी थी. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. बॉलीवुड की तरफ रुख करें तो वे गुलजार की फिल्म किताब में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने अमानुष और आनंद आश्रम जैसी फिल्मों में भी काम किया था.
53 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उत्तम कुमार की मौत हो गई. हिंदी सिनेमा से बांग्ला फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके उत्तम कुमार आज भले ही हमारे बीच में नहीं है, लेकिन उनकी रोशनी से ये सिनेमा हमेशा जगमगाता रहेगा.