शिमला : बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए यहां कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और वे अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं. शिमला की यात्रा के दौरान 26 वर्षीय अभिनेत्री ने यह बात कही है. सोशल मीडिया पर उन्होंने दो तस्वीरें भी साझा कीं जिसमें वह स्कीइंग करती हुई दिख रही हैं.
किसान देश की रीढ़ हैं, अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं: उर्वशी रौतेला - urvashi rautela on farmer protest
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किसान देश की रीढ़ है और वे अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं.
उर्वशी रौतेला
अभिनेत्री ने किसानों के मुद्दे पर कहा, किसान देश की रीढ़ हैं. मैं किसानों का समर्थन करती हूं क्योंकि वे अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं.
अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें शिमला में रहना अच्छा लगा और वह दोबारा फिर यहां आएंगी. उन्होंने कहा कि शिमला के लोग अच्छे हैं और यहां का खाना भी लाजवाब है.