मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने हाल ही में प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ अपना वीडियो वायरल होने के बाद हाल ही में रिएक्ट किया है. दरअसल उर्वशी रौतेला और बोनी कपूर एक पार्टी में साथ देखे गए. जहां बोनी कपूर का हाथ, उर्वशी रौतेला की कमर पर नजर आया. जिसको देखने के बाद बोनी पर उर्वशी को गलत तरह से टच करने का आरोप लगाया गया.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर बोनी कपूर को ट्रोल किया जाने लगा. उर्वशी रौतेला और बोनी कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया था. हालांकि अब एक बार फिर अभिनेत्री ने इस वीडियो पर रिएक्शन दिया है. आपको बता दें, हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्वशी ने कहा, 'इस वीडियो को कुछ ज्यादा ही तूल दिया गया था. ऐसा कुछ नहीं था. वीडियो रातोरात वायरल हो गया. हम एक प्रोजेक्ट पर काम करने वाले थे. मैं उनकी एक फिल्म का हिस्सा बनने वाली थी, जिसे वह सुपरस्टार अजित के साथ कर रहे हैं.
पढ़ें: बोनी कपूर द्वारा गलत तरीके से छूने वाले वायरल वीडियो पर उर्वशी ने दिया रिएक्शन
हालांकि, अपनी फिल्म की तारीखों की वजह से मैं वह फिल्म नहीं कर सकी. इसलिए, मैं उन्हें पहले से जानती थी क्योंकि मैं उनके साथ एक फिल्म नहीं कर सकी, तो इसका मतलब यह नहीं है कि मेरा उनके साथ कोई रिश्ता नहीं है.' उर्वशी और बोनी कपूर जब पार्टी के दौरान आमने-सामने आए तो दोनों के बीच थोड़ी बहुत बातचीत हुई. दोनों फोटो सेशन में साथ खड़े हुए. इस दौरान बोनी कपूर का हाथ उर्वशी की कमर पर नजर आया था, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया था. हालांकि इस वीडियो को वायरल होने को लेकर एक्ट्रेस पहले भी आपत्ति जता चुकी हैं.
ट्रोलर्स को जवाब देते हुए उर्वशी रौतेला ने कहा था, 'सोशल मीडिया पर मुझे और सम्मानित बोनी कपूर सर के वीडियो को लेकर ट्रोल्स की बाढ़ आ गई, वो एक ट्रू जेंटलमेन हैं. यह देखकर दुख होता है कि सोशल साइट्स पर ऐसा करने से पहले कोई दो बार सोचता तक नहीं है.' उर्वशी के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ऐसे थे जिन्होंने इस मामले में उनका सपॉर्ट किया, वहीं कुछ ने उन पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया. बता दें कि उर्वशी और बोनी कपूर का यह वीडियो फिल्म निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर जयंतीलाल गाड़ा के बेटे अक्षय के वेडिंग रिसेप्शन का है. जिसमें पिछले दिनों दोनों ने शिरकत की थी.
गौरतलब है कि उर्वशी 'सनम रे' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं.