मुंबई : कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन में सभी बॉलीवुड सितारे भी अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में वह फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं.
इसके जरिए ही वह लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्रीउर्मिला मातोंडकर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह एक कुर्सी पर बैठकर वादियों का लुफ्त उठाती नजर आ रही हैं. उर्मिला की यह तस्वीर उनके पीछे से ली गई है, जिसमें उनके पास दो पालतू कुत्ते भी दिख रहे हैं.
तस्वीर पर उर्मिला ने एक स्टीकर लगाया है, जिस पर लिखा है, "घर पे रहो."