दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बोनी कपूर और सलमान खान के बीच चल रहा है तनावपूर्ण संबंध? - boney kapoor and salman khan relationship

बोनी कपूर ने सलमान खान के साथ अपने तनावपूर्ण रिश्ते के बारे में बताया. निर्माता ने यह भी खुलासा किया कि बेटा अर्जुन कपूर हमेशा से फिल्म निर्देशक बनना चाहता था, लेकिन यह सलमान ही थे जिन्होंने उन्हें एक्टिंग में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया.

salman khan, boney kapoor, boney kapoor and salman khan relationship, unfortunately my relationship with salman khan is strained now says boney kapoor
बोनी कपूर और सलमान खान के बीच चल रहा है तनावपूर्ण संबंध?

By

Published : Feb 16, 2020, 8:37 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:34 PM IST

मुंबई: फिल्म निर्माता बोनी कपूर का कहना है कि वह अपने सभी बच्चों- अर्जुन, अंशुला, जान्हवी और खुशी कपूर से बहुत प्यार करते हैं.

पढ़ें: फिल्मफेयर 2020 : फैन ने पुराने मोबाइल से बनाई अक्षय की पेंटिग, खिलाड़ी कुमार को आई पसंद

जब उनसे पूछा गया कि चारों में से उनका सबसे ज्यादा पसंदीदा बच्चा कौन है तो उन्होंने कहा, 'वैसे तो एक पिता को सभी बच्चे प्यारे होते हैं. लेकिन मुझे खुशी अधिक प्यारी हैं. वह सबसे छोटी भी हैं. ऐसे में वह मेरे दिल में एक स्पेशल जगह रखती हैं. यह इसलिए भी है कि वह पास में नहीं हैं. विदेश में पढ़ाई कर रही हैं. मैं यह भी कहूंगा कि अर्जुन भी मेरे दिल में है. पर, मैं ऐसा पिता हूं जो रिश्तों को लेकर अपने बच्चों के बीच बहुत खुला नहीं है. मैं उनका पिता हूं, ऐसे में क्या मुझे उन्हें बताना पड़ेगा कि मैं उन्हें प्यार करता हूं. बेशक मैं उन्हें प्यार करता हूं.'

जान्हवी कपूर की श्रीदेवी से तुलना को बोनी कपूर गलत बताते हैं. उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि पहली ही फिल्म में जान्हवी श्रीदेवी की तरह एक्टिंग कर देंगी. लेकिन वह बेहतर कर रही हैं. समय के साथ वह भी बेहतर होंगी. मुझे लगता है कि किसी कि किसी से तुलना नहीं होनी चाहिए.'

निर्माता ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह अपनी मां के बहुत करीब हैं और उनका एक बड़ा सपना भी है कि वह एक ही छत के नीचे अपनी मां और सभी बच्चों के साथ रहें.

दरअसल, जब बोनी कपूर से यह पूछा गया कि उन्होंने अपने बेटे को बतौर एक्टर लॉन्च क्यों नहीं किया, तब उनका यह दर्द छलक पड़ा. बोनी ने कहा, 'अर्जुन डायरेक्टर बनना चाहता था. ऐसे में उसे लॉन्च करने का मेरा कभी प्लान ही नहीं बन पाया.'

उन्होंने आगे कहा, 'एक बार सलमान खान का मेरे पास फोन आया. उन्होंने कहा कि अर्जुन को एक्टिंग के लिए देखना चाहिए. उसमें एक एक्टर की सभी क्वालिटी है. इसके बाद मैंने अर्जुन को सलमान खान के पास भेजा. उन्होंने उसे एक एक्टर के रूप में तैयार करने में हमारी काफी मदद की. दुर्भाग्य से सलमान के साथ अब रिश्ते तनावपूर्ण हैं, लेकिन उन्होंने अर्जुन को जिस तरह से एक्टर बनने के लिए प्रोत्साहित किया, मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा.'

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:34 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details