दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today : सिद्धार्थ ने शेयर की अपनी खास तस्वीर, वरुण ने शेयर किया 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के सॉन्ग 'गर्मी' का टीजर - akshay kumar

'पति, पत्नी और वो' अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'दोस्ताना 2' की शूटिंग के दूसरे शेड्यूल को कम्प्लीट कर लिया है. अभिनेता अनिल कपूर ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक तस्वीर शेयर की है. वरुण धवन ने अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के अपकमिंग सॉन्ग 'गर्मी' का टीजर शेयर किया है.

tweet today, tweet today updates, tweet today news, amitabh bachchan, rishi kapoor, anupam kher, remo d souza, prabhu deva, akshay kumar, good newwz
Tweet Today : सिद्धार्थ ने शेयर की अपनी खास तस्वीर, वरुण ने शेयर किया 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के सॉन्ग 'गर्मी' का टीजर

By

Published : Dec 25, 2019, 11:52 PM IST

मुंबई :हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट 'ट्विटर' का सहारा लिया.

आइए नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...

'पति, पत्नी और वो' अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'दोस्ताना 2' की शूटिंग के दूसरे शेड्यूल को कम्प्लीट कर लिया है. इस खास मौके पर पूरी टीम ने रैप-अप और क्रिसमस को साथ में सेलिब्रेट किया. इस मौके की तस्वीरों का कोलाज बनाकर अभिनेता ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरी क्रिसमस...दोस्ताना 2 टीम की तरफ से...जिसकी शूटिंग का दूसरा शेड्यूल हमनें 2019 में कम्प्लीट कर लिया.'

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें अनिल के साथ काफी सारे लोग नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'लंदन में क्रिसमस...यहां हवा में उम्मीद है, दिलों में गर्माहट है और देने की भावना है...सभी को क्रिसमस की बधाई! मेरी तरफ से आप सभी को...'

अभिनेता वरुण धवन ने अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के अपकमिंग सॉन्ग 'गर्मी' का टीजर शेयर किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'गर्मी टीजर...कल गाना रिलीज करने की उम्मीद.'

अभिनेता सनी सिंह ने 'लंबर गिन्नी' सॉन्ग का एक नया वर्जन शेयर किया है. जिसको नेहा कक्कड़ ने गाया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, 'लंबर गिन्नी के साथ चारों ओर खुशियों को बढ़ाएं.'

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, जब दुबई में.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details