दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today : प्रियंका-निक ने सेलिब्रेट किया थैंक्सगिविंग, करण ने कॉफी के साथ मिलने का दिया मौका - priyanka chopra

अमिताभ बच्चन ने स्टार प्लस के वीडियो क्लिप को शेयर किया है. सोनाक्षी और प्रियंका ने तस्वीरें शेयर कर दी यह जानकारियां तो वहीं करण जौहर ने कॉफी के साथ मिलने का मौका दिया.

tweet today, karan johar, amitabh bachchan, priyanka chopra, akshay kumar
Courtesy: Social Media

By

Published : Nov 29, 2019, 11:43 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर स्टार प्लस का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने लिखा, '26/11 के मुंबई हमलों के लिए इस विशेष स्मारक पर भाग लेने पर गर्व है...आप भी मुझे शनिवार को 9:30 बजे लोगों के साथ एकजुटता में शामिल हो सकते हैं केवल @starplus @hotstartweets पर #StoriesOfStrength.'

अभिनेता अक्षय कुमार मे हैदराबाद में हुए गैंगरेप के बारे में ट्वीट करते हुए कहा, चाहे वह हैदराबाद में प्रियंका रेड्डी, तमिलनाडु में रोजा या रांची में लॉ स्टूडेंट के साथ गैंगरेप हुआ हो, हम इसे एक समाज के रूप में खो रहे हैं. निर्भया मामले को 7 साल हो गया और यह अभी जारी है. हमें सख्त कानूनों की जरूरत है.

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने एक तस्वीर शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने लिखा है, मेरे बहुत ही प्रतिभाशाली दोस्त मनोज द्वारा मेरे स्टैंसिल और स्प्रे पेंट आर्टवर्क के साथ क्रिकेटर कॉलेक्टिव स्टेंसिल वर्कशॉप पर बहुत गर्व है. हाँ, मैंने खुद ही उस स्टैंसिल को खींचा और काटा है.

फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें उनके हाथ में कॉफी का एक कप भी दिखाई दे रहा है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, यहाँ एक कप कॉफी से मिलने का आपका मौका है - बस http://fankind.org/Karan पर जाएँ और अभी प्रवेश करें. आपके द्वारा किया गया हर दान एक्शनएड एसोसिएशन को एक अल्पपोषित बच्चे की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा को प्रायोजित करने में मदद करेगा.

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी को एक साल पूरे होने वाले हैं. जिसका सेलिब्रेशन अभी से स्टार्ट हो चुका है. अपनी और निक की एक तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, हैप्पी थैंक्सगिविंग आप सभी को.

ABOUT THE AUTHOR

...view details