दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today : अमिताभ ने अपनी फोटो शेयर कर कही यह बात, अर्जुन ने शेयर किया मन में शिवा का लिंक - pooja hegde

बॉलीवुड सितारे अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के लिए रोज कुछ न कुछ नया शेयर करते हैं चाहे वह कोई नई खबर हो या उनका मूड. 'टवीट टुडे' में पेश है आज के दिन का बी-टाउन की कुछ खास ट्वीट्स.

Courtesy: Social Media

By

Published : Nov 24, 2019, 11:25 PM IST

मुंबईः आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया अपनी बात पहुंचाने का सबसे बड़ा जरिया होता है, इसीलिए बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने फैंस के लिए अपनी दिल की बात सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हैं. तो हम 'टवीट टुडे' के जरिए लेकर आए हैं, आपके लिए दिन भर के कुछ अलग टवीटस जिसमें छिपी है आपके फेवरेट स्टार्स के दिल की बात.

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी एक ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटो शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, जीवन में साधारण कुछ नहीं होता ; असाधारण सख़्त और मुश्किल होता है...अब.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने गुड न्यूज से संबंधित एक छोटा वीडियो क्लिप शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने लिखा, इस साल एक धमाकेदार पार्टी सॉन्ग तो बनता है...स्टे ट्यून्ड.

बाला अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अनुभव सिन्हा के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, बिल्कुल सर...स्लीपलेस नाईट और सिर्फ निराशा की भावना ... हमारे घर को थोड़ा नष्ट कर रहे हैं.

अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने अल्लू अर्जुन के साथ अपने सॉन्ग गुडीलो बडीलो मडिलो वोडीलो का एक पोस्टर शेयर करके लिखा, आप सभी को इस प्यार के लिए धन्यवाद. मैं हर एक इंसान को धन्यवाद देती हूं जो इस मैजिकल सॉन्ग के पार्ट बने, मोस्ट लाइक्ड सॉन्ग.

अर्जुन कपूर ने अपनी आगामी फिल्म पानीपत के नए सॉन्ग मन में शिवा का वीडियो शेयर कर लिखा, सबके मन में शिवा..और आपकी जुबान पे शिवा...वाच नाउ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details