मुंबई: आज के दौर में सेलेब्स अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं. उन्हीं में से एक है ट्विटर हैंडल. जहां सितारे खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी अपने प्रशंसकों तक पहुंचा रहे हैं. चलिए नजर डालते हैं आज कौन से सितारे ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस के लिए क्या किया शेयर.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी एक फोटो शेयर की है. साथ में उन्होंने लिखा, साल खत्म होने में सिर्फ 43 दिन बाकी रह गए हैं...और तब तक हम जिंदा नहीं रहेंगे...जब हम किसी साल को 'टीन' नहीं कह सकेंगे...बहुत लंबे समय के लिए...!!'
अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' का ऑफिशियल ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इस मौके पर अभिनेता ने फिल्म के एक पोस्टर के साथ लिखा, बत्रा ने कुछ गुड न्यूज दिया है ... यह गुड न्यूज ट्रेलर है! अभी तक देखा?'